Ranjeet On Shatrughan Sinha- Sanjay Khan Fight: 70 और 80 के दशक में रंजीत ने बॉलीवुड में विलेन के किरदार में खूब दहशत फैलाई थी. आज भी उनके किरदार आइकॉनिक हैं. वहीं दिग्गज अभिनेता अक्सर इंटरव्यूज में अपने जमाने के किस्से सुनाते रहते हैं. हाल ही में रंजीत ने शत्रुघ्न सिन्हा और संजय खान के बीच हुए एक झगड़े की पूरी कहानी सुनाई जिसमें गोलियां भी चली थी और खूब ड्रामा हुआ था.

रंजीत ने बताया संजय और शत्रुघख्न में क्यों हुई थी लड़ाईदरअसल विक्की लालवानी को दिए एक इंटरव्यू में रंजीत ने बताया कि कैसे एक पार्टी में ज़ीनत अमान सहित बॉलीवुड के दिग्गजों की मौजूदगी में शत्रुघ्न और संजय खान के बीच विवाद शुरू हुआ था. उन्होंने कहा, "मैं अपनी गर्लफ्रेंड के साथ घर पर था, जब मैंने लड़ाई के बारे में सुना. शत्रुघ्न, संजय, प्रकाश और कई लोग शूटिंग के बाद मेरे घर पर मस्ती किया करते थे."

रंजीत ने बताया दोनों एक्ट के बीच लड़ाई तब भड़की थी जब "शत्रुघ्न सिन्हा ने संजय खान के गाल पर हाथ लगा दिया था. " इससे संजय नाराज हो गए थे और उन्होंने जवाब में थप्पड़ मार दिया था. मामला तेजी से बिगड़ गया और रीना रॉय चिल्लाने लगीं, "तूने उसको मारा!" मामले को निपटाने के लिए रीना ने बॉब क्रिस्टो सहित संजय और उनके ग्रुप को बाहर जाने के ले कहा था.

शत्रुघ्न के साथी पिस्तौल लेकर संजय के घर पहुंच गए थेरंजीत ने याद करते हुए कहा, "जब शत्रु के ग्रुप ने थप्पड़ के बारे में सुना, तो वे मेरे घर पहुंचे, मैं अपने घर पर ही था नहीं चाहता था कि वे मेरे दोस्त को देखें, इसलिए मैं वहीं रुक गया. लेकिन जल्द ही, मैंने अपने इंटरकॉम पर गूंज सुनी, 'यार, वो गोलियां चला रहे हैं.'" सिचुएशन तब खतरनाक मोड़ पर पहुंच गई जब चौधरी और बिपिन सहित शत्रुघ्न के सहयोगी देशी पिस्तौल से लैस होकर संजय के घर पहुंचे. रंजीत ने बताया "वे किसी की ओर इशारा नहीं कर रहे थे, बल्कि हवा में गोलियां चला रहे थे और चिल्ला रहे थे, 'ओए बाहर निकल ओए!'"

संजय खान दर्ज करना चाहते थे मामलाइस बीच, संजय खान ने रंजीत के घर में शरण ली थी. रंजीत ने कहा, "जब मैंने उसे अपने घर में बैठे हुए देखा, तो मैंने पूछा, 'तुम यहां क्या कर रहे हो?' उसने कहा, 'अरे बेवकूफ, वे 21वीं सदी में मेरे घर पर खूनी गोलीबारी कर रहे हैं, मुझे एक गोली का खोखा भी मिला!' वह मामला दर्ज करने के लिए तैयार था, लेकिन मैंने उसे यह कहकर शांत कर दिया कि वे माफ़ी मांगेंगे."

जैसे ही तनाव बढ़ा, जीनत अमान एक वकील के साथ पहुंचीं रंजीत ने बताया, "मैंने अपने बाथरूम की खिड़की से एक कार को आते देखा और ज़ीनत वकील के साथ बाहर निकली. इस बीच, शत्रु के आदमी और प्रकाश मेहरा के लोग हर जगह तैनात थे." अचानक पूरे इलाके में पुलिस का सायरन गूंज उठा. "अब्बास (संजय) ने पुलिस को फोन करके कहा था, 'वे मुझ पर हमला करने आ रहे हैं.'"

शत्रुघ्न और संजय को थाने ले गई थी पुलिसइसके बाद एसीपी सहित पुलिस ने रंजीत के घर पर धावा बोल दिया. रंजीत ने बताया, "संजय ने एसीपी को सब कुछ बताया  देर हो रही थी, इसलिए मैं काम के लिए निकल गया लेकिन शाम तक मुझे पता चला कि दिलीप कुमार भी मामले में कूदे थे जिसके बाद पुलिस शत्रुघ्न और संजय को स्टेशन ले गई थी."

अगली सुबह, अखबारों में हेडलाइन छपी थी, "रंजीत के घर पर हत्या की प्लानिंग की गई थी." रंजीत ने यह भी खुलासा किया कि फिल्म निर्माता सुभाष घई को गिरफ्तार नहीं किया गया था, वह उस रात सांताक्रूज पुलिस स्टेशन गए थे.

ये भी पढ़ें:-Shashi Kapoor Birth Anniversary: 12 इंग्लिश फिल्मों में किया था काम, शशि कपूर के बारे में ऐसी 5 बातें नहीं जानते होंगे आप