Deepti Naval On Bollywood: हिंदी सिनेमा की दिग्गज एक्ट्रेस दीप्ती नवल किसी अलग पहचान की मोहताज नहीं हैं. 80 के दशक में एक से बढ़कर एक फिल्में देने वालीं दीप्ती नवल (Deepti Naval) ने हाल ही में एक बड़ा खुलासा किया है. दीप्ती ने बताया है कि शादी के बाद उन्हें फिल्में मिलना बंद हो गईं, जिसकी वजह से उन्हें काफी मुश्किलों को सामना करना पड़ा था. बता दें कि दीप्ती नवल ने साल 1985 में फिल्म निर्माता प्रकाश झा के साथ की थी. हालांकि बाद में दीप्ती और प्रकाश का तलाक हो गया. 


शादी के बाद बढ़ी थीं दीप्ती नवल की मुश्किलें


दीप्ती नवल का नाम उन चुनिंदा एक्ट्रेस में शुमार हैं. अपनी कमाल की अदाकारी से दीप्ती ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में खास पहचान बनाई है. इस बीच आज तक को दिए इंटरव्यू में दीप्ती नवल ने बताया है कि कैसे शादी के बाद उनकी जिंदगी में बड़ा बदलाव आया. दीप्ती नवल ने कहा है कि- 'जब मेरी शादी हुई तो इसके बाद मुझे फिल्मों में रोल मिलना बंद हो गए. ये अनुभव ऐसा था जैसे मेरी इमेज धीरे-धीरे धुल रही हो. मैंने उस दौर को देखा, जब कई सालों तक मेरे पास कोई काम नहीं था. मैं खुद ये नहीं समझ पा रही थी कि ये मेरे साथ क्या हो रहा है क्योंकि मैंने खुद को एक कलाकार के रूप में देखा है, लेकिन अगर आपको लंबे समय तक काम मिलना बंद हो जाता है तो आपकी पहचान धूमिल होने लगती है. मुझे अपना रास्ता खुद खोजना पड़ा था. इस वजह से मुझे डिप्रेशन का सामना करना पड़ा था.'


इस फिल्म से वापसी करेंगी दीप्ती नवल


यूं तो लंबे वक्त से दीप्ती नवल (Deepti Naval) फिल्मी दुनिया से दूर हैं. आने वाले समय में दीप्ती नवल फिल्म गोल्डफिश से वापसी करती नजर आएंगी. इस फिल्म में दीप्ती नवल के साथ एक्ट्रेस कल्कि कोचलिन भी लीड रोल में मौजूद होंगी. बता दें कि दीप्ती नवल ने अपने फिल्मी करियर के दौरान चश्मे बद्दूर, साथ-साथ, कथा और किसी से न कहना जैसी कई फिल्मों में नजर आईं हैं.


यह भी पढ़ें- Bigg Boss 16: गुस्से में शालीन भनोट ने बीच में ही छोड़ा शो, भड़के सलमान खान ने मांगा 2 करोड़ जुर्माना