अक्षय कुमार हर साल अपनी 5-6 फिल्में लेकर आते हैं. इसी वजह से वो हमेशा सुर्खियों का हिस्सा बने रहते हैं. अब उनकी एक और फिल्म रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म का नाम 'जॉली एलएलबी 3' है. 'जॉली एलएलबी 3' में अक्षय कुमार के साथ अरशद वारसी लीड रोल में नजर आने वाले हैं. अक्षय और अरशद की जोड़ी देखने का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. ट्रेलर आने के बाद से फिल्म को लेकर काफी बज भी बना हुआ है मगर ये बज एडवांस बुकिंग पर बिल्कुल भी नजर नहीं आ रहा है.

Continues below advertisement

'जॉली एलएलबी 3' को रिलीज होने में एक दिन बाकी है और इस फिल्म ने एडवांस बुकिंग के नाम पर बहुत ही कम कमाई की हुई है. रिपोर्ट्स की मानें तो ये फिल्म पहले दिन डबल डिजिट में कमाई करने वाली थी मगर एडवांस बुकिंग जितनी स्लो है उसे देखकर लग रहा है कि ये फिल्म 7-8 करोड़ भी कमा ले तो बड़ी बात है.

एडवांस बुकिंग में बुरा हाल

Continues below advertisement

सोशल मीडिया पर 'जॉली एलएलबी 3' को लेकर ही बात चल रही है. ऑडियंस को कोर्टरूम ड्रामा देखने को मिलने वाला है. फिल्म में अक्षय कुमार और अरशद वारसी के साथ अमृता राव और सौरभ शुक्ला भी नजर आने वाले हैं. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक 'जॉली एलएलबी 3' ने एडवांस बुकिंग से सिर्फ 3.91 करोड़ की ही कमाई की है. जिसमें ब्लॉक सीट्स भी शामिल हैं. फिल्म के शोज भी बढ़ा दिए गए हैं. शोज के नंबर 7205 हो गए हैं जिसके सिर्फ 66011 टिकट्स ही बिके हैं.

बता दें पिंकविला की रिपोर्ट की मुताबिक 'जॉली एलएलबी 3' के बज को देखकर प्रिडिक्शन किया था कि ये फिल्म पहले दिन 13-15 करोड़ का कलेक्शन कर लेगी. मगर अब ये आंकड़ां 10 करोड़ के पार नहीं जाने वाला है. हालांकि अभी एक दिन बाकी है तो थोड़ा नंबर ये बढ़ सकता है. सुभाष कपूर के डायरेक्शन में बनीं 'जॉली एलएलबी 3' के लिए बॉक्स ऑफिस पर जगह बनाए रखना मुश्किल होने वाला है.

ये भी पढ़ें: इतना बड़ा हो गया है 'टीवी की प्रतिज्ञा' का बेटा, तस्वीरें देख पहचान नहीं पाएंगे आप