Deepika to skip MET Gala 2024: बॉलीवुड की लेडी स्टार दीपिका पादुकोण इन दिनों अपना प्रेग्नेंसी पीरियड एंजॉय कर रही हैं. एक्ट्रेस इस साल सितंबर के महीने में मां बनने वाली हैं.


इस साल 'मेट गाला' का हिस्सा नहीं बनेंगी दीपिका 
इस बीच अब एक्ट्रेस को लेकर एक ऐसी खबर सामने आई है, जिसे सुनकर उनके फैंस निराश हो सकते हैं. दरअसल, पिछले 3 साल मेट गाला के रेड कार्पेट की शोभा बढ़ाते आ रही एक्ट्रेस इस साल इस ग्रैंड इवेंट का हिस्सा नहीं होंगी. 


एक्ट्रेस की प्रग्नेंसी नहीं बल्कि ये है वजह!
खबरें आ रही हैं कि अपने वर्क कमिटमेंट्स की वजह से ग्लोबल स्टार इस बार 'मेट गाला' इवेंट में शिरकत नहीं कर पाएंगी. एक करीब सूत्र ने बताया कि इन दिनों दीपिका रोहित शेट्टी की फिल्म 'सिंघम 3' की शूटिंग में बिजी हैं, जो कि इस साल के अंत में रिलीज होगी. वहीं मई में उनकी फिल्म कल्कि 2898 AD भी रिलीज होने वाली हैं. यह दोनो ही फिल्में इस साल के मेट गाला के समय से मेल खा रही हैं. इसलिए वह इस साल के इवेंट में शामिल नहीं होंगी. प्रेग्नेंसी नें भी दीपिका लगातार काम कर रही हैं.


दीपिका ने किया देश का नाम रोशन
दुनिया भर में अपनी एक्टिंग से लेकर खूबसूरती के लिए मशहूर दीपिका पादुकोण अब एक ग्लोबल एंबेसडर हैं. उन्होंने कई मौकों पर अपने देश का नाम रोशन किया है. पिछले कई सालों में एक्ट्रेस को ऑस्कर 2023, फीफा वर्ल्ड कम 2022 जैसे कई बड़े इवेंट्स में हिस्सा लेते हुए देखा जा चुका है, जो अपने आम में एक बड़ी बात है.  ग्लोबल आइकॉन प्रेगनेंट हैं, लेकिन वर्क कमिटमेंट्स को पूरा करने के लिए कोई भी चीज रोक नहीं पा रही है.


वहीं जब साल 2017 में दीपिका ने जब मेट गाला में अपना डेब्यू किया था, तब एक्ट्रेस टॉमी हिल्फिगर की एक स्लीक स्लिप गाउन में नजर आईं थीं. इसके बाद दीपिका मेट गाला के रेड कार्पेट पर हमेशा नजर आईं हैं. ऐसे में इस बार दीपिका की कमी फैंस को जरूरी खलेगी.  



ये भी पढ़ें: Bade Miyan Chote Miyan को लेकर प्रोड्यूसर ने की भविष्णवाणी, शाहरुख खान के सभी रिकॉर्ड तोड़ेगी ये फिल्म!