Kill Teaser: हिंदी सिनेमा के पॉपुलर फिल्ममेकर करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन की नई फिल्म 'किल' का टीजर सामने आया है. इस टीजर को देखकर आप समझ जाएंगे कि एक और जबरदस्त एक्शन पैक्ड फिल्म इसी साल दस्तक देने वाली है. फिल्म किल में टीवी एक्टर लक्ष्य लालवानी नजर आएंगे जिनका खूंखार रूप देखने को मिलेगा. हालांकि, फिल्म में एक लव स्टोरी भी दिखाई जाएगी और ये कहानी ट्रेन से शुरू होकर यहीं खत्म होती है.


धर्मा प्रोडक्शन ने टीजर शेयर करते हुए लिखा, 'वन नाइट, वन ट्रेन. एक कारण है मारने का... किल टीजर प्रस्तुत करता है लक्ष्य, राघव जुयाल और तान्या मनिकतला को और ये फिल्म निखल नागेश भट के निर्देशन में बनी है. फिल्म 5 जुलाई को सिनेमाघरों में आएगी.'


लक्ष्य लालवानी का 'किल टीजर' कैसा है?


अब तक आपने लक्ष्य लालवानी को टीवी सीरियल या एमटीवी के कुछ शोज में देखा होगा. लेकिन फिल्म किल से लक्ष्य का बॉलीवुड डेब्यू हो रहा है और इस फिल्म में उनका खूंखार रूप देखने को मिलेगा. टीजर में तो आपने उनका एक्शन देख ही लिया होगा जिसमें एक्शन के साथ-साथ सस्पेंस और थ्रिलर भी दिख रहा है.






टीजर की शुरुआत एक लव स्टोरी से होती है जिसमें हीरो-हीरोइन हैं लेकिन बाद में विलेन की एंट्री होती है. मुलाकात से लेकर एक्शन सीन तक कुछ सेकेंड का पूरा टीजर एक ट्रेन में ही दिखाया गया है. एक्शन सीन देखकर आपके रोंगटे खड़े हो सकते हैं और इसमें अलग लेवल का एक्शन दिखाया गया है.


एक्शन समेत टीजर में क्या-क्या दिखा?


फिल्म किल के टीजर में लव स्टोरी तो दिखाई गई लेकिन इसमें ट्विस्ट कैसे आता है, विलेन कहां से और क्यों आते हैं. फिल्म एक ही ट्रेन में सिमटकर रहेगी क्या? ऐसे कई सवाल इस टीजर को देखने के बाद आप कह सकते हैं. फिल्म किल एक्शन पैक्ड फिल्म है और अगर आपको एक्शन, सस्पेंस और थ्रिलर पसंद है तो ये फिल्म आपको खूब पसंद आने वाली है.


लक्ष्य लालवानी ने टीवी में कब-कब काम किया?


19 अप्रैल 1996 को जन्में लक्ष्य लालवानी एक सिंधी परिवार को बिलॉन्ग करते हैं. इन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत टीवी से की थी. साल 2015 में आए वॉरियर हाई से इन्होंने अपने एक्टिंग की शुरुआत की थी. इसके बाद लक्ष्य 'प्यार तूने क्या किया', 'परदेश में है मेरा दिल', 'चंद्रगुप्त मौर्य' जैसे शोज किए हैं. 






धर्मा प्रोडक्शन के साथ है तीन फिल्मों का कॉन्ट्रैक्ट


लक्ष्य लालवानी ने करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन के साथ तीन प्रोजेक्ट्स साइन किए हैं. इसमें एक फिल्म बेधड़क है जिसमें शनाया कपूर नजर आएंगी और ये उनकी डेब्यू फिल्म होगी. इसके अलावा लक्ष्य फिल्म दोस्ताना 2 में भी नजर आएंगे जिसमें उनके साथ जाह्नवी कपूर नजर आएंगी. तीसरा प्रोजेक्ट फिल्म किल है जो इसी साल रिलीज होगी, बाकी ये दोनों फिल्में इसी साल फ्लोर पर आएंगी और हो सकता है अगले साल तक रिलीज हो जाएं.


'किल' स्टारकास्ट रिलीज डेट


धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी फिल्म किल 5 जुलाई 2024 को रिलीज होगी. इस फिल्म का निर्देश निखिल भट ने किया है. वहीं फिल्म में लक्ष्य लालवानी के अलावा राघव जुयाल, तान्या मनिकतला, अभिषेक चौहान, आशीष विद्यार्थी, अदरिजा सिन्हा जैसे कलाकार नजर आएंगे.


यह भी पढ़ें: पहली कमाई थी 50 रुपये, आज एक दिन के लाखों रुपये चार्ज करती हैं ये एक्ट्रेस, खास रहा टीवी की क्वीन बनने का सफर, जानें कौन हैं वो