मुंबई: साल 2019 में दीपिका पादुकोण ने जब 'मुम्बई एकेडमी ऑफ द मूविंग इमेज' (MAMI) के चेयरपर्सन का पद संभाला था, तो दुनिया भर की संजीदा किस्म की फिल्में देखनेवाले तमाम लोगों को बहुत हैरत हुई थी. मगर अब महज दो साल में ही दीपिका पादुकोण ने व्यस्त होने का हवाला देकर अपने पद से इस्तीफा दे दिया है.


दीपिका पादुकोण ने सोशल मीडिया पर यह जानकारी साझा करते हुए लिखा, "MAMI के बोर्ड पर कार्यरत रहना और इसके अध्यक्ष के तौर पर काम करना मेरे लिए बेहद उम्दा अनुभव साबित हुआ. एक आर्टिस्ट होने के नाते दुनिया भर के कलाकारों और प्रतिभाओं को मुम्बई (मेरा दूसरा घर) तक लाना मेरे लिए बहुत ही स्फूर्ति से भर देनेवाला अनुभव रहा. हाल ही में मुझे इस बात का एहसास हुआ कि मैं मौजूदा काम की व्यस्तता के चलते MAMI की जरूरत के मुताबिक उसे पूरा समय नहीं दे पाऊंगी. यहां से जाते हुए मैं कहना चाहूंगी कि MAMI की कमान बेहतरीन हाथों में है और एकेडमी के साथ मेरा लगाव और जुड़ाव ताउम्र के लिए बना रहेगा."


गौरतलब है कि दीपिका पादुकोण ने 2019 में किरण राव की जगह पर MAMI के चेयरपर्सन का पदभार संभाला था. पदभार संभालने‌ के बाद उस वक्त दीपिका पादुकोण ने कहा था, "ये मेरे लिए बेहद फख्र की बात है और साथ ही ये मेरे लिए एक बड़ी जिम्मेदारी भी है. मैं MAMI के‌ विजन में पूरी तरह से यकीन करती हूं...".


उल्लेखनीय है कि दीपिका पादुकोण इस वक्त शाहरुख खान और जॉन अब्राहम के साथ फिल्म 'पठान' की शूटिंग में व्यस्त हैं. दीपिका 'बाहुबली' स्टार प्रभास के साथ भी जल्द ही एक फिल्म में काम करती नजर आएंगी. रितिक रोशन के साथ भी दीपिका फिल्म 'फाइटर' में भी लीड रोल में दिखेंगी तो वहीं हॉलीवुड फिल्म 'द इंटर्न' की रिमेक में अमिताभ बच्चन उनके को-स्टार होंगे. इन सभी फिल्मों के अलावा दीपिका ने हाल ही 'कपूर एंड सन्स' फेम डायरेक्टर शकुन बत्रा के साथ भी एक फिल्म साइन की है.