Padmavat Unknown Facts: संजय लीला भंसाली बॉलीवुड के ऐसे फिल्म डायरेक्टर हैं जिनकी फिल्में अलग तरह की होती है. 2018 में भंसाली की फिल्म पद्मावत रिलीज हुई थी जो बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही. इसके अलावा फिल्म को लेकर काफी विवाद भी हुआ था. पब्लिक ने इस फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स दिया था. आज यानी 25 जनवरी के दिन फिल्म पद्मावत को रिलीज हुए 6 साल हो गए हैं. फिल्म ने वर्ल्डवाइड 200 करोड़ के आस-पास का कलेक्शन किया था और आज भी फिल्म को लोग पसंद करते हैं. दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर इस फिल्म के लीड एक्टर्स थे.


फिल्म पद्मावत को आपने देखा ही होगा और जितना सोशल मीडिया पर इसको लेकर बताया गया आप सिर्फ उतना जानते हैं. जबकि इस फिल्म को लेकर ऐसी कई अहम बातें जिनके बारे में शायद ही आपने सुना हो. फिल्म पद्मावत के 6 साल पूरे होने पर आज हम आपको इससे जुड़ी कुछ अनसुनी बातें बताएंगे.






दीपिका पादुकोण की 'पद्मावत' से जुड़ी अनसुनी बातें


संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी फिल्म पद्मावत का निर्माण भी उन्होंने ही किया था. फिल्म चित्तौड़ की रानी पद्मावती के जौहर पर आधारित थी. इस फिल्म की कहानी को थोड़ा अलग किया गया था बाकी इस फिल्म में भंसाली की फिल्मों की तरह का पूरा करिश्मा रहा है. इन प्वाइंट्स में इस फिल्म के बारे में जानें..


1.फिल्म पद्मावत के लिए ऐश्वर्या राय को बतौर लीड एक्ट्रेस चुना गया था लेकिन किन्हीं वजहों वो फिल्म साइन नहीं कर पाईं और ये फिल्म दीपिका पादुकोण को मिल गई.


2.फिल्म के एक गाने 'घूमर' में दीपिका ने 30 किलो का लहंगा पहना था और करीब 400 किलो सोने के गहने पहने थे. इस गाने के एक सीन में दीपिका ने करीब 66 चक्कर लगाए थे.


3.कास्टिंग के समय जब दीपिका को पता चला कि उनके अपोजिट शाहिद कपूर हैं तो उन्होंने पहले मना किया. उन्हें लगा था शाहिद हाइट में उनसे कम होंगे लेकिन जब शूटिंग शुरू हुई तब दीपिका की गलतफहमी दूर हो गई थी.


4.फिल्म में एक अरबी गाना है जिसके बोल 'बिंते दिल मिसिरिया' है और इस गाने को अरिजीत सिंह ने गाया था. अरिजीत ने इसे ऐसे गाया था जिसे सुनते समय लगता नहीं कि ये किसी इंडियन सिंगर ने गाया हो.


5.फिल्म में जिम सर्भ ने अलाउद्दीन खिलजी (रणवीर सिंह) के सेनापति का रोल निभाया था. उनके इस किरदार को काफी नोटिस किया गया और उनके अभिनय की सराहना भी हुई थी.


6.इस फिल्म के बारे में संजय लीला भंसाली ने करीब 10 साल पहले सोचा था. जिसमें वो सलमान खान और ऐश्वर्या राय को लेना चाहते थे लेकिन उनका सपना पूरा नहीं हो पाया, बाद में ये फिल्म दीपिका, शाहिद और रणवीर के साथ बनानी पड़ी.


7.अगर बात फिल्म पद्मावत के बजट की करें तो ये 215 करोड़ था जबकि वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने 500 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया था. इसके साथ ही ये फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी.


8.करणी सेना की तरफ से इस फिल्म की रिलीज को काफी रोका गया था लेकिन संजय लीला भंसानी ने सरकारी सरकार से प्रोटेक्शन मांगी और इसे रिलीज किया गया.


यह भी पढ़ें: Aakhir Palaayan Kab Tak का जबरदस्त टीजर हुआ रिलीज, फरवरी में इस दिन आएगी फिल्म