Aakhir Palaayan Kab Tak Teaser: फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' कश्मीरी पंडितों के पलायन पर आधारित थी. उस फिल्म को लोगों ने खूब पसंद किया और इस फिल्म ने ना सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर बल्कि सोशल मीडिया पर भी एक आंधी लेकर आई थी. इसके बाद पलायन पर कई सारी फिल्में बनने लगीं. एक ऐसी ही फिल्म आखिर पलायन कब तक आ रही है जिसमें पलायन की एक ऐसी कहानी दिखाई जाएगी जो आपको कहीं ना कहीं सोचने पर मजबूर कर देगी. फिल्म का टीजर 25 जनवरी को रिलीज किया गया है.
फिल्म आखिर पलायन कब तक का जबरदस्त टीजर रिलीज कर दिया गया है. ये एक हिंदी मर्डर मिस्ट्री फिल्म है जिसमें धर्म को लेकर राजनीति की कहानी को दिखाया गया है. खबर है कि ये फिल्म वास्तविक जीवन की घटनाओं से प्रेरित है. चलिए आपको टीजर के साथ-साथ बताते हैं इसमें स्टार कास्ट कौन है और ये कब रिलीज होगी?
'आखिर पलायन कब तक' का टीजर रिलीज
निर्देशक मुकुल विक्रम की आने वाली फिल्म आखिर पलायन कब तक को इन्होंने ही लिखा है.वहीं इस फिल्म को सोहानी कुमारी और अलका चौधरी ने प्रोड्यूस किया है. निर्देशक के अनुसार, आखिर पलायन कब तक हिन्दुओं पर मुसलमानों द्वारा की गई जानबूझकर टारगेटिंग की कहानी को दिखाया गया है. इस फिल्म में दिखाया जाएगा कि कैसे एक मुस्लिम बोर्ड हिन्दुओं की जमीन पर कब्जा करता है. इस फिल्म में राजेश शर्मा, भूषण पट्टियाल, गौरव शर्मा, चित्तरंजन गिरि, धीरेंद्र द्विवेदी, और सोहानी कुमारी अहम किरदारों में नजर आएंगे.
जानकारी के लिए बता दें, फिल्म आखिर पलायन कब तक का ट्रेलर फरवरी 2024 के शुरुआती हफ्ते में रिलीज किया जाएगा. वहीं 'आखिर पलायन कब तक' सिनेमाघरों में 16 फरवरी को रिलीज होगी. ये फिल्म उन लोगों को खूब पसंद आएगी जो वास्तविक घटनाओं से प्रेरित सिनेमा देखना पसंद करते हैं. यह सिनेमा जीवन और समाजों में वास्तविक घटनाओं से प्रेरित है. अगर आपने 'द कश्मीर फाइल्स', 'द केरला स्टोरी' जैसी फिल्मों को पसंद किया था तो आपको फिल्म आखिर पलायन कब तक भी पसंद आएगी. कुछ सेकेंड के इसके टीजर ने लोगों को हैरान कर दिया और सोशल मीडिया पर लोग फिल्म के रिलीज के इंतजार की बात कर रहे हैं.
अगर बात राजेश शर्मा की करें तो वे बॉलीवुड के बेहतरीन अभिनेताओं में से एक हैं. इन्होंने ड्रीम गर्ल, एम एस धोनी, तनु वेड्स मनु रिटर्न्स, लक्ष्मी और इश्किया जैसी सुपरहिट फिल्मों में अहम रोल निभाया है. राजेश शर्मा अक्सर कॉमेडी फिल्में करते हैं लेकिन फिल्मों में इनके अभिनय की हमेशा तारीफ होती है. फिल्म आखिर पलायन कब तक में आपको राजेश शर्मा के अभिनय का अलग ही लेवल देखने को मिलेगा.