Deepika Padukone Height: बॉलीवुड की टॉल ब्यूटीफुल डीवा दीपिका पादुकोण का नाम इंडस्ट्री की टॉप लीडिंग एक्ट्रेसेस में शुमार है. आज की तारीख में इंडस्ट्री में उनके नाम का डंका बजता है. अपनी कड़ी मेहनत और डेडिकेशन की वजह से दीपिका ने अपनी एक अलग पहचान बनाई है. बॉलीवुड के साथ-साथ इंटरनेशनल लेवल पर भी उन्होंने खूब नाम कमाया है. यही वजह है कि दुनियाभर में उनकी गजब की फैन फॉलोइंग देखने को मिलती है. ऐसे में फैंस उनसे जुड़ी हर एक बात जानने के लिए एक्साइटेड रहते हैं.
दीपिका की खूबसूरती की पूरी दुनिया दीवानी हैं. इसके अवाला दीपिका अपनी लंबाई के लिए भी मशहूर हैं. इस बात में कोई शक नहीं है कि दीपिका अपने कई मेल स्टार से लंबी हैं. ऐसे में फैंस जानना चाहते हैं कि आखिर दीपिका पादुकोण की लंबाई कितनी है.
लंबाई में इन एक्टर्स को मात देती हैं दीपिका पादुकोणबता दें कि दीपिका की हाइट 5 फुट 9 इंच है. इस हाइट के साथ वह हील्स भी कैरी करती हैं. इसलिए वह बहुत लंबी नजर आती है. वहीं हाइट के मामले में दीपिका बॉलीवुड के तीनों खान को पीछे छोड़ती हैं.
ये हैं दीपिका की हिट फिल्मेंसाल 2008 में आई फिल्म ओम शांती ओम से दीपिका ने अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था. फिल्म में वह शाहरुख खान के अपोजिट नजर आई थीं, जो बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी. वहीं दीपिका ने इंडस्ट्री को कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं. इनमें पद्मावत, बाजीराव मस्तानी, चेन्नई एक्सप्रेस जैसे बेहतरीन फिल्मों का नाम शामिल हैं.
ये हैं दीपिका की अपकमिंग फिल्मेंदीपिका के वर्कफ्रंट की बात करें तो बहुत जल्द वह शाहरुख खान की मचअवेटेड फिल्म 'जवान' में एक्शन करती हुईं नजर आने वाली हैं. इसके अलावा वह अगले साल 2024 में ऋतिक रोशन के साथ फिल्म 'फाइटर' में भी दिखाई देंगी.