Jaane Jaan Trailer:बॉलीवुड की बेबो यानि करीना कपूर (Kareena Kapoor) बहुत जल्द विजय वर्मा (Vijay Varma) और जयदीप अहलावत (Jaideep Ahlawat) के साथ फिल्म ‘जाने जान’ में नजर आने वाली है. आज फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज़ कर दिया गया है. इसके ट्रेलर लॉन्ट इवेंट में करीना, विजय और जयदीप तीनों ने शिरकत की. अब इस इवेंट से एक फनी वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसे देख यूजर्स विजय वर्मा की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.


फिल्म साइन करने से पहले सैफ ने करीना से कही थी ये बात


ये वीडियो Instant Bollywood ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया है. जिसमें करीना ये बताती हुई नजर आ रही हैं कि जब वो ये फिल्म साइन कर रही थी तो उनके पति और एक्टर सैफ अली खान ने फिल्म में बेहतरीन एक्टिंग करने के लिए तैयार रहने को कहा था. वीडियो में करीना कहती हैं कि, ‘सैफ ने मुझे पहले ही कह दिया था कि तुम्हें वैन से मेकअप लगाकर सेट पर जाकर डायलॉग बोलने वाला एटीट्यू छोड़ना होगा. क्योंकि इसमें तुम जयदीप और विजय वर्मा के साथ काम कर रही हो तो रोल के लिए अच्छे से तैयार हो कर जाना. वो बहुत इम्प्रोवाइज करते रहते हैं..’



विजय वर्मा ने दिया करीना को करारा जवाब


वहीं करीना की इस बात पर विजय वर्मा के जवाब ने अब हर किसी का दिल जीत लिया है. करीना को रिप्लाई करते हुए विजय ने कहा, ‘इस बात के लिए तो मैं फिर सैफ अली खान का थैंक्यू कहना चाहता हूं, क्योंकि अगर वो नहीं होता तो शायद इन्हें पता नहीं होता कि ये लड़के कौन हैं..ये तो फिर सेट पर कहती ‘कौन हैं ये दो लड़के...’ ये वीडियो यूजर्स को इतना पसंद आ रहा है कि अब ये तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसे देख हर कोई विजय के जवाब और उनके कांफिडेंस की तारीफ कर रहे हैं...


इस नॉवेल पर आधारित है फिल्म


बात करें फिल्म ‘जाने जान’ की तो ये एक जापानी नॉवेल The Devotion of Suspect X पर आधारित है. जिसमें करीना सिंगर मदर का रोल निभा रही हैं. फिल्म की कहानी सस्पेंस और थ्रिलर से भरपूर है. फिल्म 21 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी.


ये भी पढ़ें-


Bollywood Kissa: पहली ही फिल्म में सुपरहिट रही जोड़ी, फिर आखिर क्यों दोबारा साथ नजर नहीं आए सनी -माधुरी ?