बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस में एक दीपिका पादुकोण उस वक्त दुखी हो गई जब एक्टर और कॉमेडियन दानिश सैत ने सोशल मीडिया पर अपने मेंटल हेल्थ के बारे में बताया. हालांकि, सामाजिक तौर पर अपने अनुभव शेयर करने वालों को दीपिका ने महत्वपूर्ण सलाह भी दी. दरअसल, दानिश सैत ने कई ट्वीट कर अपने डिप्रेशन और एंग्जायटी के बारे में बताया.


दानिश सैत ने ट्वीट कर लिखा, 'मेरा थर्ड ईयर, थेरेपी और डिप्रेशन दूर करने में बीता, मैं सिप्रालेक्स दवाई खाए बगैर रात को सोता नहीं था. डिप्रेशन का कोई लक्षण सामने नजर नहीं आता, यह अंदर से आपको कमज़ोर करता है. आप भीतर से कुछ नहीं हो. बता पाना मुश्किल है, इसे समझना उससे भी ज्यादा मुश्किल है. डॉक्टर्स/प्रोफेशनल्स ही आपकी उम्मीद होते हैं.' दीपिका पादुकोण को यह सुनकर काफी दुख हुआ.


यहां देखिए दीपिका पादुकोण का ट्वीट-





दीपिका ने उनके ट्वीट पर लिखा, 'आप लोगों को ऐसे देखना और मानसिक बीमारी के अपने अनुभव को शेयर करते हुए देखना दुखदायी है.' दीपिका ने इसके बाद एक और ट्वीट किया और लिखा, 'हालांकि, मैं आप लोगों को सलाह देती हूं कि ऐसे दवाइयों के नाम और इसकी खुराक के बारे में नहीं बताना चाहिए. क्योंकिः -यह नियम सभी पर फिट नहीं बैठता है. जानकारी का संभवतः दुरुपयोग किया जा सकता है.'


बता दें कि एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने रविवार को बांद्रा स्थित अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. उनकी मौत से बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री में हर कोई दुखी है. कहा जा रहा था कि सुशांत सिंह राजपूरत पिछले कई महीने से डिप्रेशन का शिकार थे.  उनकी मौत के बाद कई लोगों सोशल मीडिया पर मानसिक स्वास्थ्य के बारे में चर्चा कर रहे हैं और डिप्रेशन से बाहर की राह तलाश रहे हैं.


नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ काम कर चुके निर्देशक ने किया खुलासा, कहा- कई बार आया खुदकुशी का खयाल


सुशांत सिंह राजपूत की मौत से टूटे अमिताभ बच्चन, ब्लॉग में लिखा- क्यों खत्म कर ली अपनी जिंदगी