नई दिल्ली: ‘पद्मावत’ की रिलीज की तारीख का एक लंबे अरसे से इंतजार हो रहा था. मीडिया रिपोर्ट्स में पहले ही बताया जा चुका था कि संजय लीला भंसाली की ये फिल्म 25 जनवरी को रिलीज होगी, बावजूद इसके फिल्म से जुड़े किसी भी शख्स ने इन खबरों पर मोहर नहीं लगाई, लेकिन अब फिल्म की रिलीज की तारीख का आधिकारिक एलान कर दिया गया है.


फिल्म में रानी पद्मावती का किरदार निभा रहीं अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म का पोस्टर जारी किया है, जिसमें फिल्म की रिलीज की तारीख 25 जनवरी ही है. साथ ही इस बात की जानकारी भी दी है कि फिल्म तीन भाषाओं में रिलीज होगी.


दीपिका ने इंस्टाग्राम पर रिलीज की नई तारीख के पोस्टर के साथ लिखा, “पद्मावत की ऐतिहासिक कहानी के गवाह बनने के लिए तैयार हो जाइए. 25 जनवरी 2018 को आपको नजदीकी सिनेमाघरों में! अब 3D, आई मैक्स और तमिल-तेलुगू में भी.”


 






गौरतलब है कि राजपूत समाज के भारी विरोध के बाद फिल्म की शुरूआती रिलीज डेट टाल दी गई थी. अब सेंसर बोर्ड की सिफारिश पर पांच संशोधनों और नाम बदलने के बाद इसके मेकर्स ने इसे रिलीज करने का फैसला किया है. अभिनेता रणवीर सिंह ने भी नया पोस्टर जारी करते हुए नई तारीख का एलान किया.