Bhool Chuk Maaf Box Office Collection Day 5: राजकुमार राव और वामिका गब्बी की फिल्म 'भूल चूक माफ' दर्शकों का दिल जीत रही है. फिल्म 23 मई को सिनेमाघरों में आई थी और महज 5 दिनों में अपना बजट निकालने के करीब आ गई है. 'भूल चूक माफ' भारतीय बॉक्स ऑफिस पर अब 40 करोड़ का आंकड़ा पार करने के नजदीक पहुंच गई है.

सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक 'भूल चूक माफ' ने पहले दिन 7 करोड़ रुपए से खाता खोला था. वहीं दूसरे दिन फिल्म को वीकेंड का फायदा मिला और इसने 9.5 करोड़ रुपए का शानदार कलेक्शन किया. इसी तरह तीसरे दिन भी संडे होने के चलते 'भूल चूक माफ' ने 11.5 करोड़ रुपए का दमदार कारोबार कर लिया. 

'भूल चूक माफ' के पांच दिनों का कलेक्शन'भूल चूक माफ' ने चौथे दिन मंडे होने के बावजूद 4.5 करोड़ रुपए बटोरे. वहीं मंगलवार (5वें दिन) को भी राजकुमार राव की फिल्म ने अच्छा कलेक्शन किया है. अब तक के (रात 11 बजे तक) शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक फिल्म ने 4.5 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है. इस कलेक्शन के साथ 'भूल चूक माफ' ने 5 दिनों में भारतीय बॉक्स ऑफिस पर कुल 37 करोड़ रुपए का बिजनेस कर लिया है.

दिन नेट कलेक्शन
दिन 1 ₹ 7 करोड़
दिन 2 ₹ 9.5 करोड़
दिन 3 ₹ 11.5 करोड़
दिन 4 ₹ 4.5 करोड़
दिन 5 ₹ 4.50 करोड़
कुल ₹ 37.00 करोड़

फिल्म ने वसूला बजट का 74%मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 'भूल चूक माफ' का बजट 50 करोड़ रुपए है. ऐसे में फिल्म ने 37 करोड़ रुपए का कलेक्शन करके अपनी लागत का 74 प्रतिशत वसूल लिया है. 'भूल चूक माफ' के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो 4 दिनों में फिल्म ने दुनिया भर में 40 करोड़ रुपए कमा लिए हैं.

ओटीटी पर कहां आएगी 'भूल चूक माफ'?'भूल चूक माफ' को करण शर्मा ने मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले डायरेक्ट किया है. फिल्म में राजकुमार राव और वामिका गब्बी के अलावा सीमा पाहवा, संजय मिश्रा, रघुबीर यादव और जाकिर हुसैन अहम किरदार में हैं. थिएटर के बाद फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजॉन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम की जाएगी.