मुंबई: जिस खबर का कई सालों से फैंस को इंतजार था, आखिर वो ही गई. दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने अपनी शादी का एलान कर दिया है. आज दोनों सितारों ने अपने ट्विटर हैंडल से हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषाओं में स्टेटमेंट जारी किया. अपने स्टेटमेंट में उन्होंने शादी की तारीख अपने चाहने वालों के साथ शेयर की.


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह कई सालों से एक दूसरे के साथ रिश्ते में हैं. बताया जाता है कि साल 2013 में आई फिल्म  ‘गोलियों की रासलीला: राम-लीला’ के सेट पर दोनों का आंखें लड़ीं और दोनों एक दूसरे को दिल दे बैठे. हालांकि इन पांच सालों के दौरान ऐसे कई मौके आए जब दीपिका और रणवीर से इनके रिश्ते को लेकर सवाल किए गए, लेकिन दोनों ने कभी अपने रिश्ते पर कुछ भी नहीं कहा.



इस वक्त दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह दोनों ही हिंदी सिनेमा के उन चंद सितारों में से हैं, जिनके फिल्में बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचाती हैं. कामयाबी के लिहाज से दीपिका रणवीर फिलहाल बॉलीवुड की टॉप जोड़ी है. इन्होंने अपने करियर में 4 फिल्में साथ में कीं. राम-लीला, बाजीराव मस्तानी, पद्मावत और फाइनडिंग फैनी (इसमें रणवीर ने कैमियो निभाया था).


बड़ पर्दे पर दोनों सितारे जब भी साथ आए कामयाबी की नई इबारत लिख गए. राम-लीला, बाजीराव मस्तानी और पद्मावत बॉक्स ऑफिस पर शानदार रही साथ ही दोनों के अभिनय को भी समीक्षकों से खूब तारीफे मिलीं.


पहली फिल्म से दीपिका बन गईं थीं स्टार


दीपिका पादुकोण ने हिंदी सिनेमा में साल 2007 में फिल्म ‘ओम शांति ओम’ से कदम रखा था. इस फिल्म में उन्होंने शाहरुख खान के साथ काम किया था. उनकी पहली ही फिल्म ब्लॉकबस्टर रही थी. इस फिल्म का निर्देशन फराह खान ने किया था. फिल्म के लिए दीपिका के अभिनय की खूब तारीफ हुई थी.


हालांकि दीपिका ने सिनेमा की दुनिया में साल 2006 में आई कन्नड़ फिल्म ‘ऐश्वर्या’ से कदम रखा था. लेकिन अगले साल शाहरुख के साथ हिंदी फिल्म में डेब्यू करने के बाद उन्होंने फिर कभी मुड़कर वापस नहीं देखा. एक के बाद एक वो कई कामयाब फिल्मों का हिस्सा रहीं.


दीपिका ने सिर्फ बॉलीवुड में ही नहीं बल्कि हॉलीवुड में भी अपना परचम लहराया है. उन्होंने पिछले साल आई फिल्म ‘ट्रिपल एक्स: रिटर्न ऑफ जेंडर केज’ में अहम किरदार निभाया था. अब इस फिल्म के अगले भाग में भी दीपिका को लिए जाने की खबरें हैं.


रणवीर भी चमके थे पहली फिल्म से


जब रणवीर सिंह ने बड़े पर्दे पर कदम रखा था तो दीपिका पादुकोण उस वक्त तक करीब 12 फिल्मों की हिस्सा बन चुकी थीं.  साल 2010 में रणवीर सिंह ने फिल्म ‘बैंड बाजा बारात’ से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था. फिल्म हिट साबित हुई थी. फिल्म में रणवीर के अभिनय की भी खूब चर्चा हुई थी.


रणवीर सिंह के पास फिलहाल कई बड़ी फिल्में हैं. ज़ोया अख्तर के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘गली ब्वॉय’ की शूटिंग वो पूरी कर चुके हैं. इसके अलावा वो क्रिकेट वर्ल्ड कप पर बन रही फिल्म ‘83’ में भी नज़र आएंगी. यही नहीं रोहित शेट्टी की अगली फिल्म ‘सिम्बा’ में भी रणवीर नज़र आएंगे. फिलहाल रणवीर सिंह ‘सिम्बा’ की ही शूटिंग में बिज़ी हैं.


यहां देखें वीडियो...



ये भी पढ़ें: 


It's Official: सात फेरों के बाद सात जन्मों के बंधन में बंधेंगे दीपिका-रणवीर, शादी के लिए दिन मुकर्रर