Dasara Box Office Collection Day 6: नेचुरल स्टार नानी निर्देशक श्रीकांत ओडेला की ‘दसरा’ यानी ‘दशहरा’ में अपने दमदार परफॉर्मेंस के लिए जमकर तारीफ पा रहे हैं. पीरियड एक्शन ड्रामा पिछले गुरुवार को रामनवमी के मौके पर सिनेमाघरों में पहुची थी. तब से फिल्म टिकट खिड़की पर जमकर कारोबार कर रही है. पहला वीकेंड पर भी ‘दसरा’ ने कई करोड़ बटोर लिए हालांकि बॉक्स ऑफिस पर मजबूत पकड़ बनाए हुई फिल्म ‘दसरा’ की कमाई में सोमवार (3 अप्रैल) को काफी गिरावट दर्ज की गई. वहीं अब फिल्म के मंगलवार यानी छठे दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े भी आ गए हैं. चलिए यहां जानते हैं ‘दसरा’ ने अपने पहले मंगलवार को बॉक्स ऑफिस पर कितना बिजनेस किया?


दसरा’ ने छठे दिन कितना किया कारोबार?
‘दसरा’ को क्रिटिक्स से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है. इसी के साथ ये फिल्म नानी के करियर की सबसे बड़ी ओपनर बन गई है और 2023 में टॉलीवुड की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक बनने की राह पर है. हालांकि, मेन तेलुगू वर्जन के अलावा फिल्म ने अन्य डब वर्जन में खास परफॉर्म नहीं किया है. बावजूद इसके फिल्म ने अच्छी-खासी कमाई कर ली है. हालांकि वीकेंड के बाद यानी पहले सोमवार से फिल्म की कमाई में गिरावट जारी है. वहीं अब ‘दसरा’ के छठे दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े भी आ गए हैं. सैकनिल्क की रिपोर्ट रे मुताबिक ‘दसरा’ ने रिलीज के छठे दिन यानी पहले मंगलवार को महज 3.50 करोड़ का कलेक्शन किया है. इसी के साथ अब फिल्म की कुल कमाई 64.80 करोड़ रुपये हो गई है.


पीरियड एक्शन ड्रामा है ‘दसरा’
‘दसरा’ या ‘दशहरा’ श्रीकांत ओडेला के डायरेक्शन में बनी एक पीरियड एक्शन ड्रामा है. इसमें नानी, कीर्ति सुरेश और दीक्षित शेट्टी ने लीड रोल प्ले किया है. हाल ही में प्रभास ने फिल्म देखी और इंस्टाग्राम पर टीम को बधाई भी दी थी. सुधाकर चेरुकुरी के प्रोडक्शन में बनी ‘दसरा’ या ‘दशहरा’ में शाइन टॉम चाको, समुथिरकानी, साई कुमार और पूर्णा भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं. फिल्म में संतोष नारायणन ने म्यूजिक कंपोज किया है. वहीं नवीन नूली ने एडिटिंग और और सिनेमैटोग्राफी सथ्यन सूर्यन ने की है.


ये भी पढ़ें:-'मैंने ऐसा कभी नहीं कहा', Naga Chaitanya के अफेयर पर कमेंट करने की बात को Samantha Ruth Prabhu ने नकारा