Pathaan: शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम स्टारर ‘पठान’ ने ओरिजनल हिंदी भाषा (चीनी डब को छोड़कर) में 1000 करोड़ क्लब में एंट्री करने वाली पहली फिल्म बनकर बॉलीवुड के लिए इतिहास रच दिया है. सभी भाषाओं की बात करें तो यह फिल्म एलीट क्लब में शामिल होने वाली 5वीं फिल्म बन गई है.


1000 करोड़ के क्लब में शामिल हुई हैपठान’
सिद्धार्थ आनंद के डायरेक्शन में बनी एक्शन-थ्रिलर ने पहले दिन 100 करोड़ की कमाई करने वाली पहली हिंदी फिल्म बनकर एक शानदार शुरुआत की थी. फिल्म ने पहले 6 दिनों में 600 करोड़ का आंकड़ा पार किया और उम्मीद के मुताबिक 600 करोड़ से 1000 करोड़ तक के सफर में 21 दिन लगे. इसी के साथ ‘पठान’ इस अचीवमेंट को सबसे तेजी से हासिल करने वाली भारतीय फिल्मों में से एक बन गई है. चलिए यहां जानते हैं पठान से पहे और किन इंडियन फिल्मों ने ये उपलब्धि हासिल की है.


पठान से पहले 1000 करोड़ के एलिट क्लब ये फिल्में हुई शामिल



  • दंगल (2016)- 1970 करोड़ की कमाई

  • बाहुबली 2: द कन्क्लूजन (2017) - 1800 करोड़ रुपये

  • केजीएफ चैप्टर 2 (2022)- 1230 करोड़ ग्रॉस

  • आरआरआर (2022)- 1206 करोड़ ग्रॉस

  • पठान (2023)- 1000 करोड़ ग्रॉस


1000 करोड़ में शामिल होने वाली बॉलीवुड की दूसरी फिल्म है 'पठान' 
शाहरुख खान स्टारर एक्शन एंटरटेनर फिल्म ‘पठान’  1000 करोड़ के क्लब में एंट्री करने वाली दूसरी बॉलीवुड फिल्म है. इससे पहले बॉलीवुड से आमिर खान की फिल्म दंगल भी 1000 करोड़ के क्लब में शामिल हो चुकी है. इस फिल्म को चीन में जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था.


पठान वाईआरएफ की स्पाई यूनिवर्स की है फिल्म
इस बीच ‘पठान’ ने भारत में 623 करोड़ की कमाई की है, जबकि विदेशों में फिल्म ने 377 करोड़ की कमाई की है. बता दें कि फिल्म में शाहरुख खान के अलावा जॉन अब्राहम, दीपिका पादुकोण, आशुतोष राणा और डिंपल कपाड़िया ने भी अहम किरदार निभाये हैं. ‘पठान’ वाईआरएफ बैनर की स्पाई यूनिवर्स की फिल्म है. रिलीज के एक महीने बाद भी फिल्म का क्रेज ऑडियंस के सिर चढ़कर बोल रहा है. 


यह भी पढ़ें-Hera Pheri 3: 'हेरा फेरी 3' में कार्तिक आर्यन नहीं अक्षय कुमार ही निभाएंगे राजू का किरदार, शुरू हुई फिल्म की शूटिंग