Dalljiet Kaur on Tina Datta and Shalin Bhanot: रिएलिटी शो बिग बॉस के घर में अक्सर कंटेस्टेंट्स की जोड़ियां बनती और बिगड़ती रहती हैं. इसी तरह 'बिग बॉस 16' (Bigg Boss 16) में शालीन भनोट (Shalin Bhanot) और टीना दत्ता (Tina Datta) लव अफेयर को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं. शो में पिछले कुछ समय से शालीन और टीना के बीच बढ़ती नजदीकियां साफ नजर आ रही हैं. अब शालीन भनोट की लव लाइफ पर एक्स वाइफ दलजीत कौर (Dalljiet Kaur) ने अपना रिएक्शन दिया है.

चाहती हूं कि शालीन का भी घर बस जाए
पिंकविला के साथ इंटरव्यू के दौरान दलजीर कौर ने कहा, 'मैं अभी दुबई होकर आई हूं. यहां पर मेरा खूबसूरत घर है और यहीं चीज मैं शालीन के लिए उम्मीद करती हूं. मैं चाहती हूं कि शालीन का भी घर बसे. उनके भी बच्चे हों. जेडन मेरे साथ रहता है, तो उन्होंने जेडन को कुछ टाइम के लिए मिस किया होगा. वह एक्सपीरियंस करे. वह यंग हैं. वह फिर से फादरहुड का एक्सपीरियंस लें और लाइफ उन्हें फिर वो मौक दे चाहें वो टीना हो, लेकिन मुझे इस बारे में पता नहीं है. हो सकता है कि उन्हें रियल में प्यार हो गया हो.


रिलेशनशिप करना उनका अधिकार
दलजीत कौर ने आगे कहा, 'शायद ना हुआ हो. वह शायद ऐसा गेम के लिए ये सब कर रहे हो. खैर, ये तो टाइम बताएगा. लेकिन चाहें वो टीना हो या फिर कोई भी हो. एक्स वाइफ के तौर पर मैं चाहती हूं कि वह सेटल हो जाएं. अभी वह सिंगल हैं और रिलेशनशिप करना उनका अधिकार है. वह किसी के साथ भी कर सकते हैं. अब उनकी जिंदगी में मेरी कोई जगह नहीं है'. 


'मैं नहीं देखती हूं 'बिग बॉस'
जब दलजीत कौर (Dalljiet Kaur) से पूछा गया कि दोनों के रिलेशनशिप को लोग फेक बता रहे हैं. आप इसे किस तरह देखती हैं, तो इसके जवाब में वह कहती हैं, 'मैं तो बिग बॉस नहीं देख रही हूं, तो मुझे पता नहीं है. मैं चाहती कि वह शादी करें, उनके बच्चे हों. मुझे लगता है कि जब रिश्ता टूटता है, तो दो घर बन जाते हैं. एक ही घर के दो टुकड़े हो जाते हैं. अगर दो अच्छे घर हों, तो बच्चे को एक नहीं, दो अच्छे घर मिलने चाहिए'.


यह भी पढ़ें- Shah Rukh Khan और दीपिका पादुकोण के 'बेशरम रंग' पर म्यूजिक कॉपी का आरोप, ट्विटर यूजर्स उठा रहे सवाल