Why Cheat India, Critics Review: आज सिनेमाघरों में फिल्म 'ह्वाई चीट इंडिया' (Why Cheat India) रिलीज हो गई है. इस फिल्म में मुख्य भूमिका में इमरान हाशमी हैं. ये फिल्म हमारी शिक्षा प्रणाली में मौजूद अनियमितताओं को उजागर करती है. इसे सौमिक सेन ने लिखा है और डायरेक्ट किया है. आइए जानते हैं कि इस फिल्म को समीक्षकों ने कैसा बताया है और कितनी रेटिंग दी है.
इस फिल्म को दो स्टार देते हुए बॉलीवुड के जाने माने समीक्षक अजय ब्रह्मात्मज ने कहा है कि ये फिल्म बहुत उबाऊ हैं. उन्होंने आगे कहा, ''फिल्म शुरु होने के कुछ देर बाद ये समझ में नहीं आता है कि कौन से किरदार, क्यों क्या कर रहे हैं. फिल्म क्या बनाई जा रही है. फिल्म खत्म होते-होते भयंकर बदले में बदल जाती है.'' अजय ब्रह्मात्मज ने भी बताया है कि फिल्म में कई सरप्राइज आइटम हैं. एक तो सरप्राइज आइटम यही है कि इसमें इमरान हाशमी करीब सवा घंटे बाद KISS करते हैं.