Box Office Collection: 'मैदान' और 'बड़े मियां छोटे मियां' ईद के मौके पर रिलीज हुई और दोनों ही फिल्मों ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कलेक्शन किया. वहीं अजय देवगन और अक्षय कुमार जैसे सुपरस्टार्स की फिल्मों के थिएटर्स में दस्तक देने के बाद भी 'क्रू', 'द गोट लाइफ' और 'फैमिली स्टार' भी बॉक्स ऑफिस पर अपना दबदबा बनाए हुए है और अच्छा कलेक्शन कर रही है. 


कृति सेनन, करीना कपूर और तब्बू की फिल्म 'क्रू' को रिलीज हए दो हफ्ते हो गए हैं. फिल्म अब भी हर रोज करोड़ से ज्यादा की कमाई कर रही है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक 14वें दिन भी फिल्म ने 1.20 करोड़ रुपए का कारोबार किया है. इसी के साथ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 'क्रू' ने कुल 64.95 करोड़ रुपए कमा लिए हैं.




'आडुजीवितम: द गोट लाइफ' ने किया इतना कलेक्शन
'आडुजीवितम: द गोट लाइफ' शुरुआत से ही थिएटर्स में अच्छी कमाई कर रही है. पृथ्वीराज सुकुमारन स्टारर और ब्लेसी के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 28 मार्च, 2024 को रिलीज हुई थी और अब 15 दिन बाद भी बॉक्स ऑफिस पर पकड़ बनाए हुए है. दूसरे गुरुवार को भी 'आडुजीवितम: द गोट लाइफ' ने 1.70 करोड़ रुपए का बिजनेस किया है. घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने कुल 67.85 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है.




करोड़ का आंकड़ा नहीं छू पाई 'फैमिली स्टार'
विजय देवरकोंडा और मृणाल ठाकुर की फिल्म 'फैमिली स्टार' दर्शकों को काफी पसंद आई और फिल्म ने अच्छी ओपनिंग की. फिल्म 5 अप्रैल, 2024 को रिलीज हुई थी लेकिन हफ्ते भर में ही इसका कलेक्शन कम होने लगा. 7वें दिन भी 'फैमिली स्टार' करोड़ का आंकड़ा छूने में नाकाम रही और फिल्म का कलेक्शन महज 92 लाख में सिमटकर रह गया. एक हफ्ते में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का कुल कलेक्शन 18 करोड़ रुपए रहा.


ये भी पढ़ें: सड़कों पर मेकअप में घूमते हुए दिखाई दिए आमिर खान के बेटे जुनैद, वीडियो वायरल