Box Office Collection: बॉक्स ऑफिस पर हर हफ्ते बैक-टू-बैक फिल्में रिलीज हो रही हैं. 5 अप्रैल, 2024 को जहां 'दुकान' रिलीज हुई तो वहीं इससे पहले हफ्ते, 29 मार्च को 'क्रू' ने थिएटर्स में दस्तक दी थी. वहीं अजय देवगन की एक्शन-थ्रिलर फिल्म 'शैतान' भी एक महीने से बॉक्स ऑफिस पर कब्जा जमाए हुए है. थिएटर्स में मौजूद कोई फिल्म रिकॉर्ड तोड़ कलेक्शन कर रही है तो किसी के लिए पाई-पाई जोड़ना मुश्किल हो रहा है.


मोनिका पंवार स्टारर फिल्म 'दुकान' 5 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. फिल्म की ओपनिंग काफी खराब थी. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने पहले दिन 7 लाख रुपए कमाए थे. वहीं अब दूसरे दिन भी फिल्म महज 11 लाख ही बटोर सकी है. 6 करोड़ के बजट में बनी 'दुकान' ने दो दिनों में सिर्फ 19 लाख रुपए का कलेक्शन किया है जो कि मेकर्स के लिए चिंता का विषय है.






50 करोड़ क्लब में 'क्रू' की एंट्री
कृति सेनन, करीना कपूर और तब्बू स्टारर फिल्म 'क्रू' ने 29 मार्च को थिएटर्स में दस्तक दी है. फिल्म शुरुआत से ही अच्छी कमाई कर रही है और नए रिकॉर्ड बना रही है. शनिवार (नवें दिन) को फिल्म ने 5.25 करोड़ रुपए की दमदार कमाई की है और इसी के साथ 50 करोड़ क्लब का हिस्सा बन गई है. 'क्रू' ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कुल 52.7 करोड़ रुपए कमाए है.






'क्रू' ने तोड़ा गोलमाल रिटर्न्स का रिकॉर्ड
'क्रू' ने अपने शानदार कलेक्शन के साथ करीना कपूर की हिट फिल्म गोलमाल रिटर्न्स के लाइफटाइम कलेक्शन को मात दे दी है. गोलमाल रिटर्न्स साल 2008 में रिलीज हुई थी और बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म का लाइफटाइम कलेक्शन 51.12 करोड़ रुपए रहा.


बॉक्स ऑफिस पर बरकरार 'शैतान' का जादू
अजय देवगन और आर माधवन की फिल्म 'शैतान' को रिलीज हुए एक महीना हो गया है. इसके बावजूद फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ बनाए हुए हैं. कई फिल्मों के पर्दे पर होते हुए 'शैतान' ने 30वें दिन भी 95 लाख रुपए का कारोबार कर लिया है. अब घरेलू बॉक्स पर 'शैतान' का कुल कलेक्शन 142.20 करोड़ रुपए हो गया है.





ये भी पढ़ें: 'लोग मुझे सीरियसली लेना शुरू करें...', कॉमेडियन की छवि से आगे बढ़ना चाहती हैं जॉनी लीवर की बेटी, जानें क्यों?