Coronavirus: दिल्ली एयरपोर्ट पर मास्क लगाए लोगों को देख परेशान हुईं ताहिरा कश्यप, पोस्ट लिखकर कही ये बात

एबीपी न्यूज़ Updated at: 01 Jan 1970 05:30 AM (IST)

Coronavirus: भारत में अब कोराना वायरस से पीड़ित लोगों की संख्या 28 हो गई है. इस वायरस के भारत में दस्तक से लोग परेशान हैं और खौफ में हैं. हालांकि सरकार ने कहा है कि चिंता की बात नहीं, केवल बचाव ज़रूरी है.

NEXT PREV

नई दिल्ली: कोराना वायरस अब भारत में भी पैर पसारने लगा है. चीन के वुहान शहर से निकला वायरस अब दुनिया को डरा रहा है. भारत में भी इसका खौफ हर तरफ देखा जा रहा है. अब कोरोना वायरस को लेकर आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप भी परेशान हैं. उन्होंने इस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर के साथ पोस्ट शेयर की है, जिसमें कोरोना के खतरे से परेशान दिल्लीवालों की दास्तान बयान करने की कोशिश की है.


ताहिरा कश्यप ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वो चेहरे पर मास्क लगाए नज़र आ रही हैं. इस तस्वीर के साथ ही उन्होंने दिल्ली एयरपोर्ट के नज़ारे के बारे में भी बताया है, जिसे देखकर वो हैरान परेशान हो गई हैं. इसके अलावा उन्होंने अपने पोस्ट में दिल्ली दंगे का भी ज़िक्र किया है.


Coronavirus Live Updates: कोरोना वायरस पर संसदीय स्थाई समिति की कल 3 बजे संसद भवन में होगी बैठक


ताहिरा कश्यप ने लिखा, 


ट्रिप पर दिल्ली आई हूं. जैसे ही एयरपोर्ट के अंदर गई, देखा कि सभी मास्क पहने हुए हैं. नज़ारे ने मुझे परेशान करना शुरू कर दिया. हम कैसे जी रहे हैं ? मेरी पृथ्वी को क्या हो गया ? सुकून पाने के लिए मुझे अपने एक दोस्त को फोन करना पड़ा, क्योंकि परेशानी इतनी बढ़ गई थी कि पैनिक अटैक जैसा लगने लगा था. चेहरे नहीं देख पा रही थी. लोगों को बात करते या मुस्कुराते नहीं देख पा रही थी. एक खांसी और छींक से भी लोग चौकन्ने हो जा रहे थे. सच में, नज़ारा परेशान करने वाला था. ये तो एक तरफ है, दूसरी तरफ दंगे हुए हैं. मुझे लगता है कि इस वक्त हम सभी को दुआएं करनी चाहिए, उम्मीद करती हूं ये काम करेंगी.-



आपको बता दें कि भारत में अब कोराना वायरस से पीड़ित लोगों की संख्या 28 हो गई है. इटली से भारत घूमने आए 21 पर्यटकों की जांच की गई थी, जिसमें से 16 लोगों में ये पॉज़ीटिव पाया गया है. इसके अलावा 12 भारतीय भी इस वायरस की चपेट में आ गए हैं. इन सभी मरीज़ों का अलग अलग जगहों पर इलाज किया जा रहा है.


Coronavirus: ईरान में कैदी छोड़े तो इटली में ओपेरा हाउस बंद, जानिए किस देश में कितना बुरा हाल?

पढ़ें आज की ताज़ा खबरें (Hindi News) देश के सबसे विश्वसनीय न्यूज़ चैनल ABP न्यूज़ पर - जो देश को रखे आगे.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.