नई दिल्लीः कोरोना वायरस का संक्रमण पूरी दुनिया में लगातार फैल रहे हैं. हाल ही में बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर को कोरोना से संक्रमित पाया गया है. ऐसे में बॉलीवुड में कोरोना का अच्छा खासा खौफ दिखने को मिल रहा है. वहीं बिग बॉस सीजन 13 की प्रतियोगी अभिनेत्री रश्मि देसाई को मुंबई की सड़कों पर सब्जी खरीदते देखा गया है. हालांकि, इस दौरान उन्होंने कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए मास्क पहना हुआ था.


टेलीविजन शो 'नागिन 4' की अभिनेत्री रश्मि देसाई को हाल ही में मुंबई की सड़कों पर सब्जी खरीदते पाया गया है. उनकी यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं. हालांकि इस दौरान रशिम ने अपनी सेफ्टी का पूरा ध्यान रखा था. उन्होंने कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए मास्क पहना हुआ था. वायरल हो रही तस्वीरों में उन्हें ऑरेंज रंग की प्रिंटेड ड्रेस में देखा जा सकता है.





इससे पहले भी रश्मि का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी देखा गया था. यह वीडियो उनके टेलीविजन शो 'नागिन 4' के सेट से सामने आया था. इसमें उन्हें सेट पर जाने से पहले अपना टैंप्रेचर चेक कराते देखा गया था. इसके लिए सोशल मीडिया पर उनके फैंस ने उनकी तारीफ भी की थी.


बता दें कि भारत में कोरोना का संक्रमण बढ़ने के बाद कई राज्यों ने स्कूल, कॉलेज और सिनेमाघर को बंद कर दिया है. सरकार लगातार इस पर जागरूकता अभियान चला रही है. विश्व स्वास्थ्य संगठन भी कोरोना से बचने के लिए सेफ हैंड्स चैलेंज अभियान चला रहा है. वहीं मुंबई में टेलीविजन के साथ साथ फिल्मों की शूटिंग को रोक दिया गया है.


ऐसे हालात में ज्यादातर अभिनेता और अभिनेत्री खुद को आइसोलेशन में रख रहे हैं. वहीं 19 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना को लेकर देश के नाम संदेश दिया था. इसमें उन्होंने 22 मार्च यानी रविवार के दिन देश के सभी नागरिकों से 'जनता कर्फ्यू की अपील की है.


यहां पढ़ें


कोरोना पॉज़िटिव सिंगर कनिका कपूर पर लखनऊ के DM के आदेश के बाद मामला दर्ज

EXCLUSIVE: कोरोना पॉज़िटिव सिंगर कनिका कपूर बोलीं- किसने कहा मैं पार्टी करती रही, सोमवार से कमरे में थी