नई दिल्ली: सारी दुनिया कोरोना वायरस के खौफ के साए में जीने को मजबूर है. कई देशों में हालात बेहद खराब हैं. भारत भी इस वायरस की चपेट में आने से नहीं बच पाया है. हिंदुस्तान में भी सरकार ने स्कूल-कॉलेज, सिनेमाघर, मॉल, पार्क से लेकर पब, डांस बार और जिम तक पर ताला लगने का फरमान जारी कर दिया है. ऐसे में आम लोगों के साथ साथ सिनेमा और खेल जगत के सितारे भी घर पर रहने को मजबूर हैं.


बॉलीवुड के सितारे और क्रिकेट स्टार घर पर ही अपनी फिटनेस का खयाल रख रहे हैं. ऐसे में अभिनेत्री गीता बसरा अपने क्रिकेटर पति हरभजन सिंह के साथ घर में ही योगा करती नज़र आई हैं. गीता बसरा और हरभजन सिंह अपनी बेटी हिनाया के साथ घर में ही योगा कर रहे हैं. उनकी योगा की तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हो रही है.



इसके साथ ही हरभजन सिंह ने अपनी इस्टाग्राम स्टोरी के ज़रिए लोगों से सुरक्षित रहने के साथ साथ पानी बचाने की भी अपील की है. उन्होंने कहा है कि 20 सेकेंड तक हाथ धोने के दौरान पानी का नल खुला न छोड़ें. उन्होंने कहा कि दुनिया एक संकट से पहले ही जूझ रही है, इसे दूसरे संकट की ओर न धकेलें. हरभजन ने कहा है कि बार बार हाथ ज़रूर धोएं, लेकिन जितना हो सके, पानी को बचाने की कोशिश करें.



आपपको बता दें कि भारत में कोरोना वायरस के 150 से ज्यादा पॉज़िटिव मामले सामने आ चुके हैं. इनमें से 25 विदेशी नागरिक हैं. सबसे अधिक मामले महाराष्ट्र से सामने आए हैं, जहां 39 लोग कोरोना वायर से संक्रमित पाए गए हैं. दूसरे स्थान पर केरल है, जहां 25 मामले सामने आए हैं.