सिनेमाघरों पर इस समय बवाल कटा हुआ है. दो बिग बजट की फिल्में रिलीज हुई हैं जिसके लिए फैंस क्रेजी हुए हैं. सुबह से ही फिल्मों के शोज हाउसफुल जा रहे हैं. रजनीकांत और ऋतिक रोशन के फैंस के बीच जंग शुरू हो गई है. एडवांस बुकिंग से लेकर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन तक हर चीज में दोनों एक-दूसरे को बीट करने की कोशिश कर रहे हैं. सुबह 11 बजे तक का दोनों फिल्मों का कलेक्शन सामने आया है. जिसमें रजनीकांत ने ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर को पछाड़ दिया है.

'कुली' की बात करें तो इसमें रजनीकांत का एक अलग लुक देखने को मिला है. उनके साथ नागार्जुन, श्रुति हासन अहम किरदार निभाते नजर आए हैं. फिल्म में सबसे बड़ा धमाका आमिर खान का कैमियो है. फिल्म ने एडवांस बुकिंग से तो अच्छी कमाई कर ही ली है बॉक्स ऑफिस पर भी अब तक छाई हुई है.

'वॉर 2' को 'कुली' ने पछाड़ा

सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड की रिपोर्ट के मुताबिक 'कुली' ने बॉक्स ऑफिस पर 11 बजे तक 14.25 करोड़ की कमाई कर ली है. वहीं 'वॉर 2' के कलेक्शन की बात करें तो ये फिल्म अब तक सिर्फ 8.36 करोड़ कमा पाई है. कुल और 'वॉर 2' के बीच लगभग आधे की कमाई का फर्क चल रहा है. रजनीकांत ने ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर को काफी पीछे छोड़ दिया है. बाकी फाइनल डाटा आने के बाद पता चलेगा. किसने किसे मात दी है.

'वॉर 2' की बात करें तो इससे जूनियर एनटीआर ने बॉलीवुड में कदम रखा है. फिल्म में ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर के साथ कियारा आडवाणी, आशुतोष राणा अहम किरदार निभाते नजर आए हैं. 'वॉर 2' को अयान मुखर्जी ने डायरेक्ट किया है.

दोनों फिल्मों को मिले अच्छे रिव्यू

'कुली' और 'वॉर 2' के रिव्यू की बात करें तो क्रिटिक्स से लेकर फैंस तक हर कोई दोनों ही फिल्मों की तारीफ करता नजर आ रहा है. दोनों बड़ी फिल्मों का एक-दूसरे के कलेक्शन पर काफी असर देखने को मिलेगा.

ये भी पढ़ें: इंडीपेंडेंस डे के लॉन्ग वीकेंड को करना है घर बैठे एंजॉय, देख डाले ये जबरदस्त कोरियन ड्रामा