इंडीपेंडेंस डे के लॉन्ग वीकेंड को करना है घर बैठे एंजॉय, देख डाले ये जबरदस्त कोरियन ड्रामा
इस लिस्ट के पहले नंबर पर जो कोरियन ड्रामा है उसका नाम 'गोबलिन' है. फिल्म की कहानी एक अमर गोबलिन किम शिन के इर्द–गिर्द घूमती है. अपने अमर होने के वरदान को खत्म करने के लिए उसे एक इंसान रूपी दुल्हन चाहिए जो उसके छाती से तलवार निकालकर उसकी जिंदगी खत्म कर सके. ये कोरियन ड्रामा आप प्राइम वीडियो पर देख कर एंजॉय कर सकते हैं.
'रन ऑन' एक पूर्व एथलीट जो अब स्पोर्ट्स एजेंट बन चुका है और सबटाइटल ट्रांसलेटर की कहानी है. इस फिल्म की कहानी में दिखाया गया है कैसे दो अलग–अलग क्षेत्रों के लोग एक दूसरे के प्यार में पड़ते हैं और उनकी दुनिया टकराती है. इस फिल्म को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.
'द हीयर्स' में अलग–अलग बैकग्राउंड से आने वाले स्टूडेंट्स की कहानी दिखाई गई है जो एक बहुत ही अमीर स्कूल में एक दूसरे से मिलते हैं. यहां वो अपने परिवार के बिजनेस एम्पायर को संभालने की कला की सीखते हैं. इस फिल्म को आप जी 5 पर देख सकते हैं
'स्वीट होम' की कहानी इतनी जबरदस्त है कि ये आपको स्क्रीन से बांधे रखेगी. इस फिल्म में एक हाई स्कूल स्टूडेंट की कहानी दिखाई गई है जो एक एक्सीडेंट में अपने परिवार वालों को खो बैठता है. अब उसे अपने घर और देश छोड़ कर दूसरे जगह जाना होगा. इसके बाद उसे अपने जीवन में कई मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है.
'क्रैश लैंडिंग ओन यू' भी आपके दिल को छू लेगी. इसमें एक सक्सेसफुल बिजनेसवुमन की कहानी है जो पैराग्लाइडिंग करते वक्त भयंकर तूफान के वजह से साउथ कोरिया से नॉर्थ कोरिया पहुंच जाती हैं. वहां एक आर्मी ऑफिसर उसे छिपने में मदद करता है और बाद में दोनों को एक दूसरे से प्यार हो जाता है. लेकिन राजनीतिक और सांस्कृतिक मतभेद उनके प्यार के बीच दीवार बनकर खड़ी होती है. इस फिल्म को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.
'क्वीन ऑफ टियर्स' में डिपार्टमेंटल स्टोर की रानी और सुपरमार्केट के प्रिंस की लव स्टोरी दिखाई गई है. लेकिन इनके शादीशुदा जिंदगी में खटास आ चुकी है. अब ये देखना इंटरेस्टिंग होगा कैसे इनके बीच फिर से प्यार के फूल खिलते हैं. इस फिल्म को आप नेटफ्लिक्स पर एंजॉय कर सकते हैं.
लव नेक्स्ट डोर भी आपके वीकेंड बिंज वाचिंग के लिए परफेक्ट है. इस फिल्म में एक महिला की कहानी दिखाई गई है जो विदेश में एक बड़ी कंपनी में काम करती है. इंगेजमेंट के बाद जब वो अपने देश लौटती है तो वहां उसकी मुलाकात बचपन के क्रश से होती है और यही से शुरू होता है कहानी में ट्विस्ट. इस फिल्म को आप नेटफ्लिक्स पर देख कर एंजॉय कर सकते हैं.