Comic Poet Surender Sharma Video On His Death News: जब से सोशल मीडिया सक्रिय हुआ है तब से सही खबर तो लोगों तक पहुंचती ही है, साथ ही कई फेक न्यूज भी तेजी से वायरल हो जाती हैं. कुछ लोग उसकी पुष्टि किए बिना ही उस खबर को सच मानकर बैठ जाते हैं. कुछ ऐसा ही हुआ हरियाणा के मशहूर हास्य कलाकार सुरेंद्र शर्मा (Surender Sharma) के साथ जिनके मौत की खबर कुछ इस तरह से फैली कि खुद उन्हें सामने आकर अपने जिंदा होने का सबूत देना पड़ गया.


सुरेंद्र शर्मा ने वीडियो शेयर कर बताया मैं जिंदा हूं:


हास्य कलाकार सुरेंद्र शर्मा (Surender Sharma) के मजेदार जोक्स तो आप सभी सुन चुके होंगे. ज्यादातर उनके जुमले पति-पत्नी पर आधारित होते हैं जिस पर हंस-हंसकर कई लोग बेदम हो चुके हैं. उन्ही हास्य कलाकार की निधन की खबर ने उनके चाहने वालों को सक्ते में डाल दिया था. दरअसल हुआ क्या, सोमवार को पंजाब के मशहूर कॉमेडियन और एक्टर सुरिंदर शर्मा (Surinder Sharma) का निधन हो गया. चंडीगढ़ में उनका अंतिम संस्कार किया गया. कई मीडिया पोर्टल ने बिना पुख्ता जानकारी के इसे हरियाणा के मशहूर हास्य कलाकार सुरेंद्र शर्मा (Surender Sharma) की मौत लिखकर रिपोर्ट पब्लिश कर दी जिसके बाद सुरेंद्र शर्मा (Surender Sharma) ने अपना एक वीडियो साझा किया. 






सुरेंद्र शर्मा के निधन की उड़ी अफवाह:


सुरेंद्र शर्मा (Surender Sharma) ने अपने फेसबुक अकाउंट से वीडियो अपलोड कर कहा, 'प्रिय दोस्तों, मैं सुरेंद्र शर्मा हास्य कवि, जिंदा धरती से बोल रहा हूं. आप ये बिल्कुल नहीं सोचें कि मैं ऊपर जा चुका हूं. किसी न्यूज में गलत फोटो छाप दी गई. कोई और पंजाब के किसी कलाकार का निधन हुआ है. मैं उस कलाकार के परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट करता हूं और जो मुझे संवेदनाएं देना चाहते हैं मैं उनसे कहना चाहता हूं कि अभी थोड़ा और इंतजार करें. अभी तो मुझे आपको काफी हंसाना है. इससे ज्यादा अपने जिंदा होने का सबूत मैं आपको दे नहीं सकता. आप स्वस्थ रहें, मस्त रहें और सब लोग तंदुरुस्त रहें.'


ये भी पढ़ें:


जब Rishi Kapoor ने बेटे रणबीर कपूर को दी थी ये सलाह, कहा था- 'तुम्हारी बीवी राज कपूर और मेरे पोता-पोती को देगी जन्म..'


Javed Akhtar Defamation Case: कंगना रनौत 4 जुलाई को मुंबई कोर्ट में होगीं पेश, कम नहीं हो रही हैं मुसीबतें