Yogi Adityanath On Besharam Rang Controversy:  शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म ‘पठान’ का सॉन्ग ‘बेशर्म रंग’ काफी विवादों में रहा. कुछ पॉलिटिशियन और हिंदू संगठनों ने गाने पर आपत्ति जताते हुए दावा किया कि ‘बेशर्म रंग’ सॉन्ग के जरिए भगवा रंग का अपमान किया गया है. इसके फौरन बाद फिल्म के बायकॉट की मांग होने लगी. फिल्म रिलीज के दिन यानी 25 जनवरी को देश के कुछ हिस्सों में कुछ सिनेमाघरों में तोड़फोड़ भी की गई थी. हालांकि फिल्म ने तमाम विवादों के बीच सफलता के झंडे गाड़ दिए हैं. वहीं यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बॉयकॉट बॉलीवुड ट्रेंड के साथ-साथ ‘बेशर्म रंग’ विवाद पर खुलकर बात की . एक इंटरव्यू के दौरान सीएम योगी ने कहा कि फिल्म मेकर्स को इस बात से सावधान रहना चाहिए कि वे स्क्रीन पर क्या दिखाने वाले हैं.

'बेशर्म रंग' विवाद पर क्या बोले सीएम योगी आदित्यनाथ?

  • न्यूज 18 को दिए इंटरव्यू में चीफ मिनिस्टर योगी आदित्यनाथ ने कहा फिल्म मेकर्स को फिल्म बनाते समय इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि उसमें ऐसे सीन नहीं होने चाहिए जो विवाद को जन्म दे या जन भावनाओं को ठेस पहुंचाए.
  • किसी भी आर्टिस्ट, साहित्यकार या उपलब्धियों वाले किसी भी व्यक्ति का सम्मान किया जाना चाहिए. उत्तर प्रदेश ने फिल्मों के लिए भी नीति बनाई है और स्टेट में कई फिल्में बन रही हैं.

पीएम मोदी ने फिल्म पर गैरजरूरी कमेंट ना करने की दी थी नसीहतबता दें कि राम कदम और नरोत्तम मिश्रा सहित बीजेपी के कई नेताओं ने ‘पठान’ के बेशर्म रंग सॉन्ग और फिल्म के कुछ सीन पर आपत्ति जताते हुए इसकी रिलीज का विरोध किया था. बाद में विवाद बढ़ने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मामले में पहल करते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं को फिल्म के बारे में गैरजरूरी कमेंट करने से परहेज करने की चेतावनी दी थी.

विवाद के बावजूद ‘पठान’ बनी सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्मवहीं  विवाद के बावजूद ‘पठान’ बॉक्स-ऑफिस पर मेगा ब्लॉक बस्टर साबित हुई है. फिल्म हर दिन नए रिकॉर्ड अपने नाम कर रही है और बॉलीवुड की अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है. वर्ल्ड वाइड भी फिल्म ने 800 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है. ‘पठान’ में शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण के अलावा जॉन अब्राहम, आशुतोष राणा और डिंपल कंपाडिया ने अहम किरदार निभाए हैं.  

यह भी पढ़ें- Sidharth Kiara Wedding: कियारा आडवाणी संग शिफ्ट होने के लिए नया घर तलाश रहे सिद्धार्थ मल्होत्रा, इतने करोड़ का फ्लैट आया है पसंद!