Raveena Tandon Condition For Rape Scene: बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन ने कई शानदार फिल्में की हैं. एक्ट्रेस ने अपनी शर्तों पर फिल्मों में काम किया है. हाल ही में रवीना ने एक इंटरव्यू के दौरान उस समय को याद किया जब उन्होंने एक फिल्म में 'स्विमिंग कॉस्ट्यूम' पहनने या किस सीन करने से इनकार कर दिया था. एक्ट्रेस ने बताया कि वह केवल एक शर्त पर अपनी फिल्मों में रेप सीन करने के लिए तैयार हुई थी कि उनके कपड़े पूरी तरह से बरकरार रहेंगे. रवीना ने इस तरह की पॉलिसी के साथ काम करने वाली खुद को 'अकेली एक्ट्रेस' भी बताया था.
रवीना ने फिल्मों में नहीं दिए किस सीनएएनआई से बात करते हुए रवीना ने कहा, 'मैं बहुत सी चीजों से अनकंफर्टेबल हो जाती थी. जैसे कि डांस स्टेप्स. अगर मैं किसी चीज से अनकंफर्टेबल होती तो मैं कहती कि सुनो मैं इस स्टेप से कंफर्टेबल नहीं हूं. मैं स्विमिंग कॉस्ट्यूम नहीं पहनना चाहती थी, और मैंने किसिंग सीन नहीं किए थे. इसलिए मेरे पास मेरा फंडा था. मैं अकेली ऐसी एक्ट्रेस थी जिसने रेप सीन तो किए लेकिन कपड़े जरा भी नहीं फटे."
रेप सीन करने के लिए रवीना ने रखी थी ये शर्तरवीना ने कहा, "मेरा ड्रेस फटेगा नहीं..तुम कर लो रेप सीन अगर करना है. इसलिए वे मुझे घमंडी कहते थे." रवीना ने बताया, “डर मेरे पास पहले आई थी, हालांकि यह वल्गर नहीं थी लेकिन पहले डर में कुछ सीन थे जिनसे मैं कंफर्टेबल नहीं थी. मैंने कभी स्विमिंग कॉस्ट्यूम नहीं पहना था. मैं कहूंगी, 'नहीं, मैं स्विमिंग कॉस्ट्यूम नहीं पहनूंगी.' यहां तक कि ‘प्रेम कैदी’ पहली फिल्म जिसके साथ मुझे लगता है कि लोलो (करिश्मा कपूर) लॉन्च हुई थी वास्तव में मुझे पहले ऑफर की गई थी. लेकिन उसमें भी सिर्फ एक सीन था जहां हीरो ने ज़िप नीचे खींची थी और स्ट्रेप दिखाई दे रही थी मैं इससे अनकंफर्टेबल थी. ”
रवीना ने बॉलीवुड में बॉडी शेमिंग पर किया था ये खुलासाहाल ही में रवीना ने बॉलीवुड में बॉडी शेमिंग पर भी बात की थी. उन्होंने कहा था कि मेल एक्टर्स ने जो भी कहा वह आखिरी शब्द होते थे. उन्होंने यह भी कहा कि औरत ही औरत की 'सबसे खराब' दुश्मन थीं क्योंकि वे दूसरों को नीचा दिखाने के लिए बॉडी-शेम्ड, स्लट-शेम्ड करती हैं. उन्होंने ये भी खुलासा किया था कि 90 के दशक जर्नलिज्म की 'दुष्टता' से खफा होकर उन्होंने इंडस्ट्री से ब्रेक ले लिया था और फिल्म डिस्ट्रिब्यूटर अनिल थडानी से शादी कर ली थी.
रवीना टंडन वर्कफ्रंटबता दें कि रवीना टंडन ने सलमान खान के साथ पत्थर के फूल (1991) से बॉलीवुड डेब्यू किया था. वह 90 के दशक की सबसे पॉपुलर एक्ट्रेस में से एक थीं. रवीना ने ‘मोहरा’, ‘अंदाज़ अपना अपना’, ‘लाडला’, ‘बड़े मियां छोटे मियां’, ‘दुल्हे राजा’ समेत कई हिट फिल्मों में काम किया.रवीना को आखिरी बार केजीएफ: चैप्टर 2 में देखा गया था. जल्द ही वह संजय दत्त के साथ ‘घुड़चढ़ी’ में दिखाई देगा. उनके पास अरबाज खान की ‘पटना शुक्ला’ और उनकी नेटफ्लिक्स वेब सीरीज की दूसरी इंस्टॉलमेंट ‘अरण्यक’ पाइपलाइन में है.
ये भी पढ़ें:-'हल्क' से लेकर 'Iron Man' के हैं फैंस, तो यहां मिलेगी Marvel Super Hero मूवीज की फुलटूस डोज