नई दिल्ली: 2012 में आई हिट फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ के सीक्वल का ऐलान पिछले साल ही करन जौहर ने कर दिया था. इस फिल्म में मुख्य भूमिका में टाइगर श्रॉफ होंगे. लेकिन अभी तक इस फिल्म में लीड एक्ट्रेस को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं कई गई है. इस फिल्म के लिए काफी समय से तीन नामों की चर्चा हो रही है जिनमें अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली, श्रीदेवी की बेटी जॉन्हवी कपूर और सैफ अली खान की बेटी सारा खान का हैं. लेकिन अब ऐसी खबरें हैं कि इन तीनों को पीछे छोड़ इस फिल्म में चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे मुख्य भूमिका में नज़र आएंगी.