नई दिल्ली: 'आगे आगे मौजी भैया, पीछे पीछे पूँछ, बढ़ते जाएँ मौजी भैया, घटती जाए पूँछ. बोलो क्या?' क्या इस पहेली का मतलब समझ पाए आप? नहीं ना...तो हम आपको बताते हैं कि इसका मतलब है- सूई धागा. और यही है उस फिल्म का नाम भी जिसमें अभिनेता वरूण धवन और अनुष्का शर्मा पहली बार साथ नज़र आने वाले हैं. यशराज फिल्मस के बैनर तले बनने वाली इस फिल्म का बीती रात ही बहुत ही  दिलचस्प तरीके से ऐलान हुआ है.

कल उस समय सभी हैरान रह गए जब अनुष्का शर्मा ने ट्विटर वरूण धवन को टैग करते हुए लिखा, 'आगे आगे मौजी भैया, पीछे पीछे पूँछ,बढ़ते जाएँ मौजी भैया, घटती जाए पूँछ. बोलो क्या?' इस पर वरूण ने जवाब दिया, 'बहुत मुश्किल पहेली है - हेल्पलाइन लगेगी. रात 12 बजे बताता हूँ.'

इसके बाद इतना तो तय था कि जरूर कुछ खास होने वाला है और फैंस को रात के 12 बजने के इंतजार था. 12 बजते ही वरूण धवन ने जवाब में लिखा, 'इसका जवाब 'सुई धागा' है. मुझे पता है कि ये जवाब आपके लिए बहुत खास है.' इसके बाद तुरंत अनुष्का ने लिखा, 'सौ बटे सौ! चलो अब पिक्चर बनाते हैं साथ में - मज़ा आएगा.' इसका जवाब देते हुए वरूण बोले, 'आप से सौ अंक प्राप्त करने कि खुशी में मैं अब सोने जा रहा हूँ आप के साथ एक फिल्म बनाना मजेदार होगा.'

इसके बाद यशराज ने भी इस फिल्म को लेकर एक बयान जारी किया जिसमें बताया गया कि इस फिल्म का नाम है 'सुई धागा-मेड इन इंडिया'.

'दम लगा के हईशा' का निर्देशन करने वाले शरत कटारिया इस फिल्म का निर्देशन करेंगे. वहीं, मनीष शर्मा इस फिल्म को प्रोड्यूस करेंगे. वरूण धवन ने बताया, गांधीजी से लेकर मोदीजी तक हमारे देश के नेता मेड इन इंडिया के मंत्र का समर्थन करते हैं. 'सुई धागा' के साथ हम करोड़ो लोगों तक यह संदेश पहुंचाएंगे.' उन्होंने कहा, 'मुझे इस फिल्म की पटकथा पसंद आई और मैं वाईआरएफ के साथ काम करने को लेकर काफी खुश हूं. अनुष्का और मैं पहली बार इस फिल्म में साथ काम करेंगे इसलिए इस फिल्म में कुछ मजेदार होने वाला है.'

अभिनेत्री अनुष्का शर्मा इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं क्योंकि इसमें मानवीय पहलू है. मैं वरूण धवन, शरत कटारिया और मनीष शर्मा की टीम के साथ काम करने के लिए उत्साहित हूं.'

 

इस बारे में मनीष शर्मा ने कहा, 'दम लगा के हईशा फिल्म को दर्शकों से सराहना मिलने के बाद अब एक बार फिर शरत कटारिया बहुत ही दिलचस्प कहानी बना रहे हैं जिसके लिए मैं उत्साहित हूं. ये एक ऐसी कहानी है जिससे हर कोई जुड़ा हुआ महसूस करेगा.'

जानकारी के लिए आपको बता दें कि वरुण धवन अपनी फिल्म 'जुड़वा 2' की शूटिंग में व्यस्त हैं. इस फिल्म में उनके साथ जैकलीन फर्नांडिस है. वहीं अनुष्का शर्मा इन दिनों अपनी फिल्म 'जब हैरी मेट सेजल' के प्रमोशन में व्यस्त हैं जिनमें उनके साथ शाहरूख खान हैं. ये फिल्म अगले महीने चार अगस्त को रिलीज होने वाली है.