Christmas 2024: पूरी दुनिया में क्रिसमस फेस्टिवल सेलिब्रेट किया जा रहा है. बॉलीवुड सेलेब्स भी क्रिसमस के जश्न में डूबे हुए हैं. वहीं ग्लोबल आइकन प्रियंका चोपड़ा ने भी अपने पति निक जोनस और परिवार के साथ त्योहार सेलिब्रेट किया है. प्रियंका चोपड़ा ने फैंस को अपने क्रिसमस सेलिब्रेशन की एक झलक भी शेयर की है और उन्होंने लिखा है कि यह 'अच्छा' के बजाय 'शरारती' है.
प्रियंका ने अपने क्रिसमस सेलिब्रेशन की दिखाई झलकबता दें कि अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर प्रियंका ने अपनी और निक की स्टॉकिंग्स की फोटो शेयर की और कैप्शन दिया, 'यह स्टॉकिंग स्टफिंग निश्चित रूप से शरारती है, अच्छा नहीं...' प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास को उनकी बेटी मालती मैरी चोपड़ा जोनास के साथ शॉपिंग करते हुए भी स्पॉट किया गया था. ऑनलाइन वायरल हो रहे एक वीडियो में, प्रियंका को पति निक संग शॉपिंग करते हुए मालती का हाथ पकड़े देखा गया. इस दौरान एक्साइटेड मालती भी प्रियंका का हाथ खींचते हुए और उन्हें एक स्टोर में खींचते हुए नजर आईं.
प्रियंका ने सऊदी अरब के रेगिस्तान में किया एडवेंचरहाल ही में, प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास ने सऊदी अरब के जेद्दा में रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में महफिल लूट ली थी. रेड कार्पेट पर सभी को हैरान करने के बाद, कपल वेकेशन एंजॉय करता नजर आया था. 14 दिसंबर को, प्रियंका ने "ऐसे और दिन" की इच्छा जाहिर करते हुए, अपने रेगिस्तान में अपने एडवेंचर की झलक भी दिखाई थी.
प्रियंका चोपड़ा वर्क फ्रंटवर्क फ्रंट की बात करें तो प्रियंका ने रूसो ब्रदर्स की 'सिटाडेल' के नए सीजन की शूटिंग पूरी कर ली है. वह अब जल्द ही हेड्स ऑफ स्टेट्स में इदरीस एल्बा और जॉन सीना के साथ नजर आएंगी.