Raabiya First Chritsmas: बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर इन दिनों अपना मदरहुड एंजॉय कर रही हैं. एक्ट्रेस ने इसी साल एक प्यारी सी बेटी को जन्म दिया. स्वरा अक्सर अपनी बेटी के साथ बिताए पलों को फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं. बीते दिन स्वरा की लाडली राबिया ने अपना पहला क्रिसमस सेलिब्रेट किया है. इसकी झलक एक्ट्रेस ने अपने फैंस के साथ सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. 


स्वरा और फहाद ने बेटी राबिया संग मनाया पहला क्रिसमस 
स्वरा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक बेहद प्यारी फोटो पोस्ट की है. इस फोटो में उनके साथ उनकी नन्हीं परी राबिया और उनके पति फहाद अहमद नजर आ रहे हैं. फहाद ने अपनी लाडली को हवा में उठाया हुआ है. वहीं, स्वरा अपनी बेटी को निहारती नजर आ रही हैं. इस दौरान राबिया व्हाइट जंप सूट के साथ रेड सॉक्स पहने हुए नजर आ रही हैं. साथ ही उन्होंने सिर पर क्यूट सैंटा कैप लगाई हुई है. लेकिन इस फोटो में राबिया का चेहरा दिखाई नहीं दे रहा है.



फोटो के साथ लिखा दिल छू लेने वाला कैप्शन 
इस फोटो के साथ स्वरा ने लंबा चौड़ा कैप्शन भी लिखा है. उन्होंने पोस्ट के साथ लिखा- "भगवान का शुक्र है कि आप मुझे याद दिलाएं इस निराशाजनक हालात में लड़ने के लिए कुछ चीजें बची हैं. सभी को छुट्टियां मुबारक हो. 2023 हमारे घर में क्रिसमस, दिवाली, ईद सब कुछ लेकर आया. ये क्रिसमस बहुत अच्छा तो नहीं है क्योंकि गाजा में नरसंहार चल रहा है. हमारी तरफ से सभी को प्यार".


वर्क फ्रंट की बात करें तो, स्वरा लंबे समय से फिल्मों से दूर हैं. बेटी के जन्म के बाद से वो अपनी लाडली के साथ टाइम बिता रही हैं. स्वरा ने इसी साल पॉलिटिशियन फहाद अहमद से शादी की थी. वहीं, शादी के 8 महीने बाद ही स्वरा ने बेटी को जन्म दिया था. उन्होंने अपनी बेटी का नाम राबिया रमा अहमद रखा है. 

यह भी पढ़ें: Neel Nanda Passed Away: स्टैंडअप कॉमेडियन नील नंदा का हुआ निधन, 32 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा