Kajol Childhood Pics On Children's Day: बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल (Kajol) का नाम इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस की लिस्ट में शुमार है. काजोल ने भले ही बॉलीवुड से कुछ दूरियां बना ली हो, लेकिन आज भी उनके चाहने वालों की लिस्ट उतनी ही लंबी है. काजोल ने अपने अब तक के करियर में एक से बढ़कर एक कई सुपहिट फिल्में दी हैं. जिन्होंने हिंदी सिनेमा जगत में बुलंदियों को कई झंडे गाड़ दिए हैं. अब चिंल्ड्रन डे के मौके पर काजोल (Kajol Childhood Pics) की एक फोटो सामने आई है, जो कि काफी वायरल हो रही है. 


दरअसल, 14 नवंबर को देशभर में चिल्ड्रेन डे काफी धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस खास मौके को सेलिब्रेट करने में सेलेब्स भी पीछे नहीं रह रहे हैं. बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक चाइल़्डहुड फोटो शेयर की है. इस फोटो में फ्रॉक पहने अपनी जीभ दिखाती काजोल का बेहद क्यूट अंदाज देखने को मिल रहा है. फोटो में काजोल एक छोटी बच्ची को गोद में लिए नजर आ रही हैं. 






नन्हीं काजोल की गोद में बैठी ये प्यारी बच्ची भी और कोई नहीं बल्कि उनकी बहन तनिषा मुखर्जी हैं. तनिषा भी इस फोटो में सेम कलर की फ्रॉक पहने काफी सुंदर लग रही हैं. काजोल ने इस फोटो को शेयर करते हुए लिखा है- Happy Children’s Day to the kid in me…Stay mad, stay bad, stay you..


काजोल की बचपन की ये फोटो इंटरनेट पर खूब पसंद की जा रही है. यही वजह है कि देखते ही देखते कुछ ही घंटों में ये फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है. काजोल और तनिषा के बचपन की इस फोटो को अब तक हजारों लाइक्स मिल चुके हैं. 


क्या पेरेंट्स बनने वाले Varun Dhawan-नताशा दलाल? सलमान खान ने दिया हिंट