कैंसर एक ऐसी खतरनाक बीमारी है, जिससे लड़ने के लिए सिर्फ इलाज और दवाओं की ही नहीं, बल्कि सकारात्मकता की भी जरूरत होती है. हमारे पास ऐसे कई उदाहरण हैं, जिसने साबित किया है कि, सकारात्मकता के साथ खतरनाक बीमारी कैंसर को भी मात दी जा सकती है और इनमें से एक एक्ट्रेस छवि मित्तल (Chhavi Mittal) भी हैं.

छवि मित्तल ने कुछ समय पहले खुलासा किया था कि, उन्हें ब्रेस्ट कैंसर (Breast Cancer) है. हाल ही में, उनकी सर्जरी भी हुई थी और एक्ट्रेस ने सकारात्मकता के साथ इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर अपने फैंस संग साझा की थी, जिसके बाद उनकी काफी तारीफ हुई थी. इन दिनों एक्ट्रेस करीब 20 दिनों तक रेडियो थेरेपी पर हैं. ऐसे में एक्ट्रेस बिना किसी डर या चिंता के खूब डांस, रील्स और फोटोज शेयर कर रही हैं, जिससे उनके फैंस काफी चिंतित हो रहे हैं.

हाल ही में, छवि मित्तल ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अपने पति के साथ डांस करती नजर आ रही हैं. वीडियो के साथ उन्होंने अपने पति पर प्यार भी लुटाया और कहा, “आप परफेक्ट नहीं हैं मोहित हुसैन, लेकिन आप मेरे लिए परफेक्ट हैं. मैं समय के अंत तक आपके साथ खड़ी रहूंगी, जैसे कि आप रहे हैं.” बीमारी के बीच छवि मित्तल की इस जिंदादिली पर कई फैंस प्रेरित हो रहे हैं, जबकि कुछ उनके लिए चिंता जाहिर कर रहे हैं.

एक फैन ने एक्ट्रेस को आराम करने की नसीहत दी. एक अन्य ने एक्ट्रेस पर चिंता जाहिर करते हुए कहा, “क्या हर दिन रील्स बनाना जरूरी है? हम सबको पता है कि, आप मजबूत हैं, और आप इससे विनर बनकर लौटेंगी, लेकिन कुछ चीजें समय लेती हैं और हमें उसे समय देना पड़ता है. हम आपको मजबूत और मुस्कुराते हुए देख सकते हैं, लेकिन शरीर को थोड़े आराम की जरूरत है.” इसके आगे उन्होंने एक्ट्रेस को रेस्ट करने के लिए कहा. एक ने कमेंट किया, “आप ठीक नहीं हैं. सच में! बंद करिए ये सब और आराम करिए. ऐसे डांस के लिए आपके पास बहुत समय है.”

यह भी पढ़ें

Charu Asopa Video: टीवी एक्ट्रेस ने 7 महीने की बेटी के साथ किया ऐसा 'खतरनाक' काम, वीडियो देख भड़के फैंस

Watch: रणबीर कपूर को विशाखापट्टनम में देख खुशी से झूमे फैंस, किया धमाकेदार स्वागत