Chhaava Box Office Collection: विक्की कौशल की फिल्म छावा खबरों में बनी हुई है. फिल्म में उन्होंने छत्रपति संभाजी महाराज का रोल प्ले किया. ये फिल्म 14 फरवरी को रिलीज हुई. तभी से फिल्म फैंस के दिलों पर राज कर रही है. विक्की कौशल की एक्टिंग ने फैंस को इंप्रेस किया.

फिल्म को लक्ष्मण उटेकर ने डयरेक्ट किया. इस फिल्म में रश्मिका मंदाना ने फीमेल लीड रोल प्ले किया था. वहीं अक्षय खन्ना ने फिल्म में औरंगजेब का रोल प्ले किया था. फिल्म को शानदार रिव्यूज मिले थे. अब 11 अप्रैल को फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है. 

छावा ने बॉक्स ऑफिस पर तोड़े रिकॉर्ड

इसी के साथ फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. थिएटर में अभी भी फिल्म लगी हुई है. फिल्म 600 करोड़ क्लब में भी एंट्री कर चुकी है. छावा ने इंडिया में 600 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. छावा बॉलीवुड की तीसरी फिल्म बन गई है. इससे पहले शाहरुख खान और एटली की एक्शन फिल्म जवान और श्रद्धा कपूर की स्त्री 2 शामिल है.  

Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने 64वें दिन 0.05 करोड़ का कलेक्शन किया. इसी के साथ फिल्म ने 601.1 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. बता दें कि छावा ने 31 करोड़ से ओपनिंग की थी. पहले वीक में फिल्म ने 219.25 करोड़, दूसरे वीक में 180.25 करोड़, तीसरे वीक में 84.05 करोड़, चौथे वीक में 55.95 करोड़, पांचवें वीक में फिल्म ने 33.35 करोड़, 6th वीक में फिल्म ने 16.3 करोड़, सातवें वीक में फिल्म ने 6.55 और आठवें वीक में फिल्म ने 4.1 करोड़ और नौवें वीक में 1.25 करोड़ का कलेक्शन किया.

जवान और स्त्री 2 का इतना था कलेक्शन

बता दें कि जवान ने 640.25 करोड़ का लाइफटाइम कलेक्शन किया था. फिल्म के हिंदी वर्जन ने 582.31 करोड़, तमिल वर्जन ने 30.08 करोड़ और तेलुगू वर्जन ने   27.86 करोड़ का कलेक्शन किया. वहीं स्त्री 2 ने 627.02 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था.   

छावा की बात करें तो फिल्म ने वर्ल्डवाइड 807.40 करोड़ का कलेक्शन किया है. वो 2025 की हाईएस्ट ग्रॉसिंग फिल्म है.

ये भी पढ़ें- क्या Shubhman Gill से हो गया है Sara Tendulkar का ब्रेकअप, टीवी की ये हसीना बनीं रिश्ता टूटने की वजह?