Sikandar Box Office Collection Day 5: इस ईद सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म सिकंदर रिलीज हुई, तो फिल्म के रिव्यूज से लेकर दर्शकों के रिएक्शन तक, किसी में भी वो गर्माहट नहीं दिखी जो भाईजान की फिल्म के रिलीज से पहले दिख रही थी. फिल्म को रिलीज हुए आज 5 दिन हो चुके हैं और फिल्म की कमाई से जुड़े आज के शुरुआती आंकड़े भी सामने आ चुके हैं.

फिल्म को लेकर यही चर्चा हो रही है कि जैसा सोचा जा रहा था फिल्म वैसी कमाई नहीं कर पा रही है और न ही सलमान खान के स्टारडम को जस्टिफाई कर पा रही है. हालांकि, ये सच भी है लेकिन पूरा सच नहीं क्योंकि सलमान खान की फिल्म इतना कम कमाने के बावजूद न सिर्फ रिकॉर्ड बना रही है बल्कि कई बड़ी फिल्मों की रोज की कमाई से ज्यादा कलेक्ट कर रही है.

सिकंदर का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

ए आर मुरुगदॉस की फिल्म ने सैक्निल्क के मुताबिक, ओपनिंग डे पर 26 करोड़, दूसरे दिन 29 करोड़, तीसरे दिन 19.5 करोड़ और चौथे दिन 9.75 करोड़ रुपये कमाए. फिल्म ने आज 10:35 बजे तक 5.75 करोड़ रुपये कमाते हुए टोटल 90 करोड़ रुपये कमा लिए हैं.

सैक्निल्क पर उपलब्ध ये आंकड़े फिलहाल शुरुआती हैं और फाइनल नहीं हैं. इनमें बदलाव हो सकता है.

सिकंदर की घटी कमाई, फिर भी पुष्पा से आगे

जी हां आपने सही सुना सिकंदर की कमाई हर दिन घटने के बावजूद ये फिल्म हर दिन की कमाई में अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा द राइज को मात दे रही है. सैक्निल्क के मुताबिक, पुष्पा ने पहले दिन से पांचवें दिन तक हिंदी में किसी भी दिन 4 करोड़ के ऊपर कमाई नहीं की. सिर्फ तीसरे दिन संडे होने की वजह से फिल्म ने 5.56 करोड़ रुपये कमाए थे.

सिकंदर आज पांचवें दिन के लिए बिजनेस कर रही है ऐसे में अगर पांचवें दिन की तुलना पुष्पा द राइज की हिंदी कमाई से करें तो बता दें कि अल्लू की फिल्म ने पांचवें दिन सिर्फ 3.6 करोड़ रुपये कमाए थे, जबकि सिकंदर इससे आगे जा चुकी है.

क्या हिट हो पाएगी सिकंदर?

सलमान खान की सिकंदर को साउथ के डायरेक्टर ए आर मुरुगदॉस ने 200 करोड़ रुपये के बजट में बनाया गया है. हिट होने के फंडामेंटल नियम की बात करें तो फिल्म को हिट का तमगा पाने के लिए करीब 400 करोड़ की कमाई करनी होगी. भले ही फिल्म घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये तक पहुंचने के लिए ही स्ट्रगल कर रही हो, लेकिन वर्ल्डवाइड इसकी कमाई 158.5 करोड़ हो चुकी है. ऐसे में ये कयास लगाना कि फिल्म हिट हो पाएगी या नहीं, जरा जल्दी हो जाएगा.

सिकंदर की स्टार कास्ट

सिकंदर में सलमान खान के अलावा छावा एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना और बाहुबली एक्टर सत्यराज भी हैं. प्रतीक बब्बर, शरमन जोशी और काजल अग्रवाल भी फिल्म में अहम किरदारों में नजर आए हैं.

और पढ़ें: धीमी रफ्तार के साथ भी 'सिकंदर' ने वर्ल्डवाइड की दमदार कमाई, देखें कलेक्शन