Chhaava Box Office Collection Day 4: विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की ‘छावा’ इंडियन बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. इस हिस्टोरिकल ड्रामा का क्रेज दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है इसी के साथ ये छप्परफाड़ कमाई कर रही है. ‘छावा’ की बॉक्स ऑफिस पर शुरुआत शानदार हुई थी और फिर वीकेंड पर इस फिल्म ने गर्दा उड़ा दिया और 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया. चलिए यहां जानते हैं ‘छावा’ ने पहले मंडे को यानी चौथे दिन कितना कारोबार किया है?

छावाने चौथे दिन कितनी की कमाई? लक्ष्मण उटेकर द्वारा निर्देशित ‘छावा’ को क्रिटिक्स और दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है. फिल्म में विक्की कौशल की एक्टिंग की काफी तारीफ हो रही है. दरअसल विक्की ने ‘छावा’ में छत्रपति शिवाजी के बेटे संभाजी महाराज का किरदार निभाया है और अपनी दमदार अदाकारी से दर्शकों के रौंगटे खड़े कर दिए हैं. इसी के साथ  ‘छावा’ को देखने के लिए सिनेमाघरों में भारी भीड़ उमड़ रही है. फिल्म की बंपर ओपनिंग हुई थी और वीकेंड पर भी इस पर नोटों की बारिश हुई. वहीं अब पहले मंडे टेस्ट में भी ‘छावा’ अव्वल रही है और शानदार कलेक्शन किया है. फिल्म की कमाई की बात करें तो

  • ‘छावा’ ने रिलीज के पहले दिन 31 करोड़ की कमाई की थी.
  • दूसरे दिन फिल्म के कारोबार में 19.35 फीसदी की तेजी आई और इसने 37 करोड़ कमाए.
  • तीसरे दिन ‘छावा’ ने 31.08 फीसदी के उछाल के साथ 48.5 करोड़ का कारोबार किया.
  • वहीं अब फिल्म की रिलीज के चौथे दिन यानी पहले मंडे की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ हए हैं.
  • सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘छावा’ ने रिलीज के चौथे दिन यानी पहले मंडे को 24 करोड़ की कमाई की है.
  • इसी के साथ ‘छावा’ का चार दिनों का कुल कलेक्शन 140.50 करोड़ रुपये हो गया है.

‘छावा’ ने चार दिन में वसूला बजट‘छावा’ बॉक्स ऑफिस पर बेहद शानदार परफॉर्म कर रही है. इस फिल्म ने पहले मंडे को भी धुआंधार कमाई की है और इसी के साथ महज चार दिनों में ही अपना बजट भी वसूल कर लिया है. बता दें कि ‘छावा’ की लागत 130 करोड़ बताई जा रही है. वहीं ‘छावा’ साल 2025 की सबसे बड़ी हिट फिल्म बन चुकी है. 

छावा बनी विक्की के करियर की दूसरी सबसे बडी हिट फिल्म‘छावा’ रिलीज के पहले दिन से रिकॉर्ड ब्रेक कर रही है. ये फिल्म साल 2025 की सबसे बड़ी ओपनर के साथ विक्की कौशल के करियर की भी सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म है. वहीं चौथे दिन ‘छावा’ विक्की की राजी के लाइफटाइम कलेक्शन का रिकॉर्ड तोड एक्टर के करियर की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. बता दें कि राजी का लाइफटाइम कलेक्शन 123.84 करोड़ रुपये था. वहीं ‘छावा’ ने चार दिन में ही 140 करोड़ से ज्यादा कमाई कर ली है. अब इसके निशाने पर विक्की की उरी द सर्जिकल स्ट्राइक है जिसका लाइफटाइम कलेक्शन 245.36 करोड़ था. अगर ‘छावा’ इसी स्पीड से कमाई करती रही तो दूसरे वीकेंड से पहले ही ये उरी का रिकॉर्ड भी ब्रेक कर देगी.

ये भी पढ़ें:-जब रेखा संग अमिताभ बच्चन के अफेयर रूमर्स पर जया बच्चन के पिता ने किया था रिएक्ट, दामाद के लिए कही थी चौंकाने वाली बात