Chhaava Box Office Collection Day 16: विक्की कौशल की फिल्म छावा ने कमाई के मामले में सारे रिकॉर्ड ब्रेक कर दिए हैं. फिल्म लगातार कमाई कर रही है. 400 करोड़ क्लब में एंट्री लेने वाली छावा अब 500 करोड़ क्लब में पहुंचने की तैयारी में है. फिल्म ने 16वें दिन भी शानदार बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है. आइए डालते हैं नजर

छावा का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, छावा ने 16वें दिन 21 करोड़ की कमाई की है. फिल्म की 16वें दिन की कमाई के आंकड़े अभी ऑफिशियल नहीं आए है. पर अगर फिल्म ने तीसरे शनिवार यानी 16वें दिन 21 करोड़ कमाए हैं तो फिल्म का टोटल कलेक्शन 433.50 करोड़ होगा. अगर फिल्म इसी पेस में कमाती रही तो जल्द ही 500 करोड़ क्लब में शामिल होगी.

छावा ने की थी शानदार ओपनिंग

मालूम हो कि छावा ने पहले दिन 31 करोड़ कमाए थे. फिर धीरे-धीरे फिल्म की कमाई में इजाफा हुआ और फिल्म ने फर्स्ट वीक में टोटल 219.25 करोड़ का बिजनेस किया. दूसरे वीक में फिल्म ने 180 करोड़ कमाए. वहीं 15वें दिन फिल्म ने 13 करोड़ का कलेक्शन किया.

छावा की बात करें तो इस फिल्म को लक्ष्मण उटेकर ने बनाया है. फिल्म में विक्की कौशल लीड रोल में हैं. वो छत्रपति संभाजी महाराज के किरदार में नजर आए हैं. वहीं रश्मिका मंदाना उनकी पत्नी के रोल में हैं. एक्टर अक्षय खन्ना ने औरंगजेब का रोल प्ले किया है. फिल्म में औरंगजेब के किरदार के लिए अक्षय की बहुत तारीफ हो रही है.

फिल्म में आशुतोष राणा और दिव्या दत्ता भी अहम रोल में हैं. फिल्म की बहुत चर्चा हो रही है. इसका क्लाईमैक्स बहुत ही इमोशनल कर देने वाला है. विक्की कौशल के फैंस फिल्म देखते हुए बहुत इमोशनल हो गए. एक ने तो स्क्रीन ही फाड़ दी थी.  

ये भी पढ़ें- Crazxy Box Office Collection Day 2: लिमिटेड बजट में बनी है 'क्रेजी', कम कमाई करके भी बन सकती है बड़ी हिट, चौंका देगी बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट