Vogue Beauty Awards: कल मुंबई में वोग ब्यूटी अवॉर्ड का आयोजन हुआ जिसमें आलिया भट्ट, कृति सैनन, सारा अली खान, विक्की कौशल और शाहिद कपूर जैसे बॉलीवुड के कई दिग्गज  सितारे पहुंचें. अपनी मौजूदगी ने इन सितारों ने इस अवॉर्ड शो में चार चांद लगा दिए. कई बॉलीवुड सितारों ने यहां अवॉर्ड भी जाती. जहां सारा अली खान और सिद्धान्त चतुर्वेदी ने यहां फ्रेश फेस का अवॉर्ड जीता तो वहीं कैंसर को मात दे चुकी ताहिरा कश्यप और सोनाली बेंद्र ने Beauty Warriors का अवॉर्ड अपने नाम किया.


आपको बताते हैं कि Vogue Beauty Award में किसने क्या अवॉर्ड जीता


Beauty Of The Decade – आलिया भट्ट


Man Of The Decade: शाहिद कपूर


Man Of The Year – विक्की कौशल



Fresh Face Male – सिद्धान्त चतुर्वेदी


Fresh Face Female – सारा अली खान


Beauty Of The Year Award – कृति सैनन



Beauty Legend – शर्मिला टैगोर


Beauty Warriors – ताहिरा कश्यप और सोनाली बेंद्र



Fitspiration-Female: मलाइका अरोड़ा


आपको बता दें कि इस अवॉर्ड शो में बॉलीवुड अभिनेत्रियां इतने ग्लैमरस अवतार में पहुंचीं कि लोगों की नज़रे उन पर ठहर गईं. नीचे क्लिक करके देखिए अवॉर्ड शो की तस्वीरें


Vogue Beauty Awards में बेहद ग्लैमरस अवतार में पहुंची मलाइका अरोड़ा, यहां देखें तस्वीरें


पहली बार Vogue Beauty Awards अटेंड करने पहुंचीं सारा अली खान, Ruffled गाउन में दिखा खूबसूरत अंदाज


वोग ब्यूटी अवॉर्ड्स में हुस्न का परचम लहराती दिखीं राधिका आप्टे, तो इस अंदाज़ में दिखे शाहिद कपूर


पिंक गाउन में Vogue Beauty Awards में पहुंचीं कृति सैनन, ग्लैमरस अंदाज से जीता सबका दिल


Vogue Beauty Awards में दिखा सितारों का जलवा, आलिया से लेकर सनी लियोनी और मलाइका तक आईं नज़र