'चंद्रयान-2' के लैंडर 'विक्रम' के चांद पर उतरते समय इसरो से संपर्क टूट जाने के बाद इस मिशन से लोगों को मायूसी जरूर हुई, मगर इस मिशन के लिए लोग इसरो के  प्रयास की सराहना करते हुए नजर आ रहे हैं. इसरो के इस प्रयास के लिए चाहें आम हो या खास सभी एक आशा के साथ भारती अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन की तारीफ करते नजर आ रहे हैं. बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता अमिताभ बच्चन ने भी ट्वीट कर इसरो की हौसला अफजाई की है.


ट्वीट में अभिनेता अपने पिता हरिवंश राय बच्चन की एक कविता लिखी है. अमिताभ बच्चन ने लिखा, ''गर्व को कभी हार का सामना नहीं करना पड़ता. हमारा गौरव ही हमारी जीत है. इसरो पर गर्व है. तू ना थकेगा कभी, तू ना मुड़ेगा कभी, तू ना थमेगा कभी, कर शपथ कर शपथ कर शपथ. अग्निपथ अग्निपथ अग्निप!''





'सॉफ्ट लैंडिंग' से पहले स्टेशन से टूटा संपर्क


बता दें कि लैंडर को रात लगभग एक बजकर 38 मिनट पर चांद की सतह पर लाने की प्रक्रिया शुरू की गई, लेकिन चांद पर नीचे की तरफ आते समय 2.1 किलोमीटर की ऊंचाई पर जमीनी स्टेशन से इसका संपर्क टूट गया. 'विक्रम' ने 'रफ ब्रेकिंग' और 'फाइन ब्रेकिंग' फेज को सफलतापूर्वक पूरा कर लिया, लेकिन 'सॉफ्ट लैंडिंग' से पहले इसका संपर्क धरती पर मौजूद स्टेशन से टूट गया. इसके साथ ही वैज्ञानिकों और देश के लोगों के चेहरे पर निराशा की लकीरें छा गईं. इसरो अध्यक्ष के. सिवन इस दौरान कुछ वैज्ञानिकों से गहन चर्चा करते दिखे.


वहीं, विभिन्न विशेषज्ञों ने कहा कि अभी इस मिशन को असफल नहीं कहा जा सकता. लैंडर से एक बार फिर संपर्क स्थापित हो सकता है. यह भी कहा जा रहा है कि अगर लैंडर विफल भी हो जाए तब भी 'चंद्रयान-2' का ऑर्बिटर एकदम सामान्य है और वह चांद की लगातार परिक्रमा कर रहा है.


यह भी देखें