उन्होंने लिखा, "भगवान ने हमें 10 सितम्बर 2017 को दुबई में जुड़वां प्यारे बेटों आर्थर जेटली हाग और शमशेर जेटली हाग देने की कृपा की. हालांकि, जीवन हमेशा वैसा नहीं होता, जैसा हम इसे जीने की योजना बनाते हैं. हमारा बेटा शमशेर जटेली हाग हृदय में गंभीर समस्या के चलते इस दुनिया में अपना सफर जारी नहीं रख सका." सेलिना ने कहा कि आर्थर का चेहरा उन्हें हमेशा शमशेर की याद दिलाएगा जो उन्हें ऊपर अकाश से अपने नाना की बांहों में से देख रहा होगा. एक्ट्रेस के पिता का दो महीने पहले निधन हो गया था. सेलिना ने होटल बिजनेसमैन पीटर हाग से शादी की है. दोनों पहले से ही पांच साल के जुड़वां बेटों विंस्टन और विराज के माता-पिता हैं. सेलिना जेटली ने जुड़वां बच्चों को जन्म दिया, मगर एक ने हारी जिंदगी की जंग
ABP News Bureau | 01 Oct 2017 12:00 PM (IST)
सेलिना ने शनिवार को दशहरा के दिन एक सोशल मीडिया पोस्ट में अपनी इमोशन्स साझा की.
दुबई: एक्ट्रेस सेलिना जेटली ने अपने जुड़वा बच्चों के जन्म की घोषणा की, हालांकि उन्होंने बहुत दुखी मन से बताया कि उनके दोनों बेटों में से एक की हार्ट में गंभीर समस्या होने के चलते मौत हो गई. सेलिना ने शनिवार को दशहरा के दिन एक सोशल मीडिया पोस्ट में अपनी इमोशन्स साझा की.