Sanjay Dutt Sought Help From His Father: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता संजय दत्त की ज़िंदगी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है. करियर की शुरुआत से ही उनकी ज़िंदगी में कई उतार चढ़ाव देखने को मिले. एक वक्त ऐसा भी था जब संजय दत्त बुरी तरह ड्रग्स की चपेट में आ गए थे और उन्हें रिहैब सेंटर तक जाना पड़ा था.


संजय दत्त ने बहुत कम उम्र में नशे से दोस्ती कर ली थी. वो जब नौ साल के थे तो सिगरेट पीने लगे थे. उम्र के साथ उनकी नशे की आदत बढ़ती चली गई. इसके बाद संजय दत्त ने ड्रग्स लेना शुरू कर दिया और धीरे-धीरे वो इस नशे के आदी हो गए. उन्होंने खुद एक इंटरव्यू में ये बात बताई थी कि वो ड्रग्स के बिना नहीं रह सकते थे. ड्रग्स की लत उन पर इस कदर हावी हो गई थी कि एक बार वो अपनी बहनों के साथ कश्मीर गए तो अपने जूतों में हेरोइन भी ले गए थे. संजय के अनुसार उन दिनों प्लेन में इतनी सख्त चेकिंग नहीं होती थी.


पिता से ली मदद


संजय की जिंदगी में एक वक्त ऐसा भी आया था जब उन्हें लगने लगा था कि वो अब ज्यादा दिन जिंदा नहीं रहेंगे. संजय ने बताया था कि उन्होंने ड्रग्स की इतनी डोज ले ली थी कि उस डोज के बाद पूरे दो दिन बाद उठे थे. इसके बाद संजय ने अपने पिता से बात कर उनकी मदद मांगी. पिता सुनील दत्त उन्हें लेकर अमेरिका गए और वहां इलाज के बाद उनको नशे से छुटकारा मिला.


आपको बता दें कि आज ही संजय दत्त और रणबीर कपूर की अपकमिंग फिल्म शमशेरा का फर्स्ट टीज़र आया है. इसमें संजय दत्त के लुक को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं. इससे पहले संजय दत्त का केजीएफ 2 वाला लुक भी फैंस के बीच खूब हिट हुआ था.


Bollywood Punctual Stars: वक्त की पाबंद हैं करीना कपूर खान, फिल्म के सेट पर हमेशा समय से पहुंचती हैं एक्ट्रेस