नई दिल्ली: सीडीआर केस के सामने आने के बाद से ही दो नाम लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं और वो नाम हैं टाइगर श्रॉफ और साहिल खान का. दोनों के रिश्तों को लेकर एक के बाद नए खुलासे सामने आ रहे हैं. ऐसे में हम आपको बता रहे हैं कि आखिर साहिल खान औऱ आयशा श्रॉफ के बीच क्या विवाद चल रहा था.


साहिल खान और जैकी श्रॉफ की पत्नी आयशा श्रॉफ ने साल 2009 में एक प्रोडक्शन कंपनी पार्टनरशिप में शुरू की थी, इस दौरान अक्सर दोनों को साथ में देखा जाता था. लेकिन इसी दौरान कुछ मैग्जीन्स में खबरें छपने लगीं कि आयशा श्रॉफ का खुद से 17 साल छोटे साहिल खान से अफेयर चल रहा है.


इसके बाद साल नवंबर 2014 में आयशा श्रॉफ ने साहिल के खिलाफ केस दर्ज किया जिसमें उन पर धोखेबाजी और 8 करोड़ रुपए बकाया का इल्जाम लगाया था. साथ ही जैकी श्रॉफ ने भी साहिल खान और उनकी बहन पर श्रॉफ फैमिली की इमेज खराब करने का आरोप लगाते हुए केस कर दिया. फरवरी 2015 में साहिल के वकील ने कोर्ट के सामने साहिल और आय़शा की कुछ अंतरंग तस्वीरें पेश की. मार्च 2015 में इस लड़ाई पर विराम लगाते हुए इसे खत्म किया. इस दौरान कोर्ट ने साहिल को श्रॉफ परिवार से माफी मांगने के लिए कहा गया. इसके बाद आयशा ने साहिल के खिलाफ दायर किए गए केस को वापस ले लिया. लेकिन अब 2018 में एक बार फिर ये केस सुर्खियों में है जब आयशा का नाम सीडीआर केस में सामने आय़ा है.

साहिल ने वीडियो जारी कर लगाए आयशा पर इल्जाम

मुंबई के सीडीआर स्कैम मामले में अभिनेता साहिल खान का नाम आने के बाद अब साहिल की प्रतिक्रिया सामने आई है. साहिल ने मीडिया से तो बात नहीं की लेकिन उन्होंने अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो इस मामले को लेकर खुले तौर पर बात कर रहे हैं.


साहिल ने वीडियो में कहा है कि वो आयशा श्रॉफ को माफ कर चुके हैं और ये सब भूलकर वो अब आगे बढ़ चुके हैं. साहिल ने कहा 'मैं नहीं जानता कि आयशा श्रॉफ का प्लान क्या था और वो क्यों मेरे फोन डिटेल्स के रिकॉर्ड निकलवा रही थी, लेकिन जब पुलिस जांच आगे बढ़ेगी तो सच सबके सामने आएगा और मुझे भी पता चल पाएगा कि आखिर वो करना क्या चाहती थीं.'

साथ ही साहिल ने आयशा श्रॉफ पर तीखा हमला करते हुए कहा कि आपके कर्म हमेशा आपके सामने आते हैं. आपको बता दें कि ठाणे पुलिस की जांच में सामने आया है कि कि आयशा श्रॉफ ने वकील रिजवान के जरिए अभिनेता साहिल खान के कॉल डिटेल रिकॉर्ड निकलवाए. एबीपी न्यूज ने आयशा श्रॉफ का पक्ष लेने की कोशिश की तो उन्होंने इस बारे में कुछ भी पता होने से इंकार कर दिया.

ये है CDR मामला



आरोप है कि आयशा ने गैरकानूनी तौर पर साहिल खान की जासूसी के लिए कॉल डेटा रिकॉर्ड यानी सीडीआर निकलवाए हैं. साहिल खान का सीडीआर निकलवाने में अहम कड़ी बना रिजवान सिद्दीकी जो अभिनेता नवाजुद्दीन का वकील है और गैरकानूनी तरीके से नवाज की पत्नी की सीडीआर निकलवाने के चक्कर में जेल में है. इस सीडीआर स्कैम में अभिनेत्री कंगना का भी नाम सामने आ रहा है.