मुंबई: सीबीआई ने आज सुबह 11 बजे सुशांत की बहन मीतू सिंह को पूछताछ के लिए बुलाया है. मीतू सिंह से डीआरडीओ गेस्ट हाउस में पूछताछ होगी. मीतू सिंह से सीबीआई 8 जून से 12 जून की घटनाओं को समझेगी. मीतू सिंह को रिया के दावे के क्रॉस वेरिफिकेशन के लिए बुलाया गया है. सीबीआई सुशांत के परिवार के अन्य सदस्यों से भी पूछताछ करेगी.


इसके अलावा, सीबीआई फरीदाबाद में रहने वाली सुशांत की बहन प्रियंका और उनके पति से भी पूछताछ होगी. इनका बयान दिल्ली की टीम दर्ज करेगी. जरूरत पड़ी तो सुशांत की बहनों और रिया, सिद्धार्थ पिठानी, नीरज, दीपेश को आमने-सामने बिठाकर सवाल जवाब किए जा सकते हैं. सुशांत की बहन मीतू 8 से 12 जून तक भाई के साथ ही थीं. उनसे इन पांच दिनों के दौरान हुए घटनाक्रम के बारे में पूछा जाएगा.


गौरव आर्य से पूछताछ

सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में गौरव आर्य को आज ईडी के सामने पेश होना है. गौरव आर्य को आज सुबह 11 बजे ईडी ने पूछताछ के लिए बुलाया है. गौरव आर्य ने रविवार को गोवा से मुंबई के लिए निकलते वक्त कहा कि अंतिम बार रिया चक्रवर्ती से 2017 में मिले थे जबकि सुशांत सिंह राजपूत से वह कभी नहीं मिले. हालांकि एयरपोर्ट पर पत्रकारों के सवालों से वह दूर भागते नजर आए.


रिया से ड्रग्स को लेकर हुई थी चैट


गौरव आर्या वही शख्स हैं जिनके साथ रिया चक्रवर्ती की ड्रग्स वाली चैट सामने आई है. इसमें रिया चक्रवर्ती गौरव से कह रही हैं कि उन्होंने एक बार MDMAट्राय किया है. इस चैट के सामने आने के बाद इस छानबीन में NCB भी शामिल हो गई है. सुशांत सिंह मामले में अब ड्रग्स एंगल को लेकर भी जांच की जा रही है.


SSR Case: सीबीआई की पूछताछ में सैमुअल मिरांडा ने उगला राज, रिया की मुश्किलें बढ़ीं