Richa Chaddha in Cannes: Cannes Film Festival को खत्म हुए अब कुछ समय बीत गया है. फ्रांस में हुए इस फेस्टिवल में ऐश्वर्या राय बच्चन, ऋचा चड्ढा, उर्वशी रौतेला, अनुष्का शर्मा, मौनी रॉय, सनी लियोनी, अदिती राव हैदरी सहित कई बॉलीवुड हसीनाओं ने शिरकत की थी. सभी एक्ट्रेसेज का लुक तो उसी समय बाहर आ गया था, लेकिन ऋचा चड्ढा ने शुक्रवार को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर कान्स का अपना लुक शेयर किया.


ऋचा अपने पति अलि फज़ल के साथ पहुंची थीं. कान्स में ऋचा ने एंकल लेन्थ का पिंक ड्रेस पहना था. इस ड्रेस में ऋचा काफी प्यारी लग रही हैं. फैंस को भी उनका यह लुक काफी अच्छा लग रहा है. पिंक ड्रेस के साथ उन्होंने वाइट हील्स और मैचिंग ईयररिंग्स पहने हैं. साथ ही उन्होंने अपने बाल को खुला रखा है.


ऋचा ने तस्वीरों के साथ कैप्शन लिखा कि यह ड्रेस उन्हें उनके पति अली ने तोहफे में दिया है. इतना ही नहीं ऋचा ने यह भी बताया कि उन्होंने अपना हेयरस्टाइल और मेकअप भी खुद ही किया था.


 






फैंस ने की तारीफ


ऋचा की खूबसूरती के लोग दीवाने हो गए हैं. एक यूजर ने उनकी तारीफ करते हुए लिखा- आप सुंदर लग रही हैं. दूसरे यूजर ने लिखा- यह ड्रेस बहुत शालीन और क्लासी है. यह आप पर जंच रहा है.


Cannes में ऋचा-अली की मस्ती


कान्स के समय ऋचा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अली के साथ अपने कैंडिड मोमेंट्स का वीडियो शेयर किया था.



पहले भी Cannes में नजर आ चुकी हैं ऋचा


गौरतलब है कि कान्स फिल्म फेस्टिवल में यह ऋचा का पहला अपीयरेंस नहीं था. इसके पहले वह नीरज घायवान की फिल्म मसान और अनुराग कश्यप की फिल्म गैंग ऑफ वासेपुर के लिए कान्स के रेड कार्पेट पर वॉक कर चुकी हैं.


ऋचा का फिल्मी करियर


ऋचा ने साल 2008 में फिल्म ओए लकी, लकी ओए से अपनी फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. हालांकि 2012 में आई फिल्म गैंग ऑफ वासेपुर से उन्हें पहचान मिली थी. 4 अक्टूबर, 2022 को लखनऊ में उन्होंने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड अली फजल से शादी कर ली थी.


ये भी पढ़ें: 'ये कोई फैशन शो नहीं...', ऐश्वर्या राय के लुक पर कमेंट करने के बाद Vivek Agnihotri ने बताया कान्स का मतलब