Cannes Film Festival 2023: कान्स फिल्म फेस्टिवल 2023 (Cannes Film Festival 2023) पिछले कुछ दिनों से सुर्खियों में छाया हुआ है. हर साल की तरह इस बार भी कान्स में दुनियाभर के तमाम सितारों ने भाग लिया, लेकिन इस बीच कान्स फिल्म फेस्टिवल में कुछ ऐसा हुआ है, जिसके बारे में जानकर आपके होश उड़ जाएंगे. एक महिला ने रेड कार्पेट के दौरान खुद पर नकली खून डाल लिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.


कान्स 2023 में महिला ने किया विरोध


दरअसल, ये महिला कान्स फिल्म फेस्टिवल 2023 में रूसी हमले में यूक्रेन के सैनिकों और वहां के आम नागरिकों के मारे जाने का विरोध करने के लिए पहुंची थीं. हालांकि, जैसे ही महिला ने खुद पर नकली खून डाला, उसे रेड कार्पेट से तुरंत बाहर कर दिया जाता है, लेकिन अब महिला के वीडियो ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है.






रेड कार्पेट पर खुद पर डाला नकली खून


वीडियो में देखा जा सकता है कि यूक्रेन के झंडे की रंग की ड्रेस पहनकर रेड कार्पेट पर पहुंचती है. वह रेड कार्पेट की सीढ़ियों पर अपने कुछ कदम आगे बढ़ाती है और कैमरे की तरफ मुड़ते हुए नकली खून के पॉलिथिन पैकेट निकालती और उसे खुद पर डाल लेती है. तभी सिक्योरिटी गार्ड महिला को ऐसा करने से रोकता है और उसे तुरंत रेड कार्पेट से हटा देता है. महिला के चेहरे और ड्रेस पर नकली खून लग जाता है.


कान्स 2023 में बॉलीवुड हसीनाओं ने की शिरकत


मालूम हो कि कान्स फिल्म फेस्टिवल 2023 (Cannes Film Festival 2023) 16 मई से शुरू हुआ है, जो 27 मई तक चलेगा. इस बार कान्स में बॉलीवुड की कई हसीनांए शामिल हुईं. ऐश्वर्या राय बच्चन, सारा अली खान, मौनी रॉय, उर्वशी रौतेला, विजय वर्मा, मानुषी छिल्लर, ईशा गुप्ता जैसे सितारों ने रेड कार्पेट पर जमकर जलवा बिखेरा. कान्स से इन सेलेब्स की कई फोटोज़ और वीडियोज़ इंटरनेट पर छाए हुए हैं.


यह भी पढ़ें-'पंचायत 3' की शूटिंग शुरू! Neena Gupta ने दिखाया सेट का माहौल, बोलीं- 40 डिग्री में काम कर रहे, सब जल गया है, कोई पहचानेगा ही नहीं