Actresses Tribute to Operation Sindoor At Cannes 2025: फ्रांस में कान्स फिल्म फेस्टिवल का आयोजन 13 मई से हो रहा है. इस सबसे बड़े फैशन इवेंट में दुनियाभर के सेलेब्स एक से बढ़कर एक लुक में पहुंच रहे हैं. भारत से भी तमाम सेलेब्स ने कान्स में अपना जलवा दिखाया है. खासतौर पर बॉलीवुड सेलेब्स ने कान्स रेड कार्पेट पर अपने लुक से खूब सुर्खियां बटोरी हैं. इन सबके बीच बॉलीवुड की मोस्ट पॉपुलर एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय समेत कई हसीनाओं ने यहां मांग में सिन्दूर भरकर पोज दिए. इसे इन एक्ट्रेसेस का भारतीय सशस्त्रबलों के ऑपरेशन सिन्दूर को ट्रिब्यूट माना जा रहा है. इसकी जमकर सराहना हो रही है.
ऐश्वर्या राय ने कान्स में ऑपरेशन सिन्दूर को दिया ट्रिब्यूटबॉलीवुड की सुपरस्टार ऐश्वर्या राय ने बुधवार को कान्स में अपने रॉय लुक से हर किसी को इम्प्रेस किया. एक्ट्रेस कॉन्स के रेड कार्पेट पर आइवरी व्हाइट बनारसी साड़ी के साथ गहनों से लदी हुई पहुंची थीं. उनका लुक तो काबिलेतारीफ था ही लेकिन सबसे ज्यादा ध्यान उनकी मांग में भरे सिन्दूर ने खींचा. जैसे ही उनके इस लुक की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई लोग उनके मांग में भरे सिन्दूर को भारतीय सेना के ऑपरेशन सिन्दूर से जोड़कर देखने लगे और उन्होंने इसे ऐक्ट्रेस का ऑपरेशन सिन्दूर को ट्रिब्यूट बताया.
अदिती राव ने भी सिन्दूर लगाकर कान्स पहुंची थींऐश्वर्या राय ही नहीं हीरामंडी एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी भी कान्स के रेड कार्पेट पर मांग में सिन्दूर फ्लॉन्ट करते हुए नजर आई थीं. अदिती ने अपने इंस्टा अकाउंट पर अपनी कान्स लुक की तस्वीरें शेयर की थीं जिसमें वे रेड साड़ी में नजर आई थीं उन्होंने माथे पर बिंदी लगाई थी और गले में चोकर सेट पहना हुआ था. अदिती ने अपने कान्स लुक को मांग में सिन्दूर भरकर कंप्लीट किया था. उनकी ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं और फैंस का दावा है कि एक्ट्रेस ने भारतीय सेना के ऑपरेशन सिन्दूर को अपने सिंदूर लुक से ट्रिब्यूट दिया है.
रुचि गुज्जर ने पीएम मोदी की फोटो वाला हार पहनकर बटोरी थी सुर्खियांवहीं मॉडल और एक्ट्रेस रुचि गुज्जर का कान्स लुक भी काफी चर्चा में रहा था. एक्ट्रेस क्लासिकल राजस्थानी ब्राइडल लुक के साथ कान्स में शामिल हुई थीं. इस दौरान उनके नेकलेस ने सबसे ज्यादा ध्यान खींचा था. दरअसल उनके नेकलेस में कमल के फूल के डिजाइन पर एम मोदी की फोटो लगी हुई थी. अपने इस यूनिक नेकलेस को लेकर रुचि गुज्जर ने कहा था कि ये हार नहीं है वह विश्व मंच पर पीएम मोदी को सम्मानित करना चाहती थीं जिन्होंने देश को नई ऊंचाईयों पर पहुंचाया है.
ये भी पढ़ें:-Cannes 2025: कान्स में ऐश्वर्या राय ने मांग में सिन्दूर किया फ्लॉन्ट, अभिषेक संग तलाक के रूमर्स कर दिए खत्म