Aishwarya Rai Cannes 2025 Look: कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 से ऐश्वर्या राय बच्चन का लुक सामने आ चुका है. एक्ट्रेस के लुक को देखने के बाद उन्हें लोगों ने क्वीन ऑफ कॉन्स तक कहना शुरू कर दिया है. एक तरफ जहां रेड कार्पेट पर दूसरी हसीनाओं ने वेस्टर्न आउटफिट पहन जलवा बिखेरा तो वहीं, ऐश्वर्या ने भारतीय नारी वाली छवि के संग एंट्री ली तो हर कोई उन्हें देखता ही रह गया.
ऐश्वर्या साड़ी, मांग में सिंदूर, खुले बालों के साथ साइड दुपट्टा और लाल जड़ाऊ हार पहनकर बेहद ही स्टनिंग लग रही थीं. लोग एक्ट्रेस के लुक की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.
शाही लुक में नजर आईं ऐश्वर्याकान्स 2025 में ऐश्वर्या ने ऑफ व्हाइट आइवरी बनारसी साड़ी पहनी जिसे पॉपुलर डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन किया था. वहीं, लाल जड़ाऊ हार उनके लुक को शाही टच दे रहा था. एक्ट्रेस ने मैचिंग इयररिंग्स भी पहने थे और हाथों में एक बड़ी सी रिंग भी थी.
जमकर फ्लॉन्ट किया सिंदूरसबसे ज्यादा ऐश्वर्या के लुक में जिस चीज ने ध्यान खींचा वो था उनका सिंदूर. ऐश्वर्या ने इस दौरान अपने सिंदूर को जमकर फ्लॉन्ट किया. एक्ट्रेस ने अपना मेकअप न्यूड रखा था.मैचिंग दुपट्टा और फुल स्लीव्स ब्लाउज के संग अपने लुक को कंप्लीट किया था.
सिंदूर पर उठे कई सवालएक तरफ जहां लोग ऐश्वर्या के लुक से काफी इंप्रेस हुए हैं और तारीफ करते नहीं थक रहे हैं तो वहीं कुछ लोगों का कहना है कि ऐश्वर्या ने 'ऑपरेशन सिंदूर' को ट्रिब्यूट देने के लिए सिंदूर लगाया है. तो वहीं कुछ सोशल मीडिया यूजर्स कह रहे हैं कि ऐश्वर्या ने 'ऑपरेशन सिंदूर' का फायदा उठाने की कोशिश की है.
ऐश्वर्या ने नहीं दिया कोई रिएक्शन
कुछ यूजर्स को ये भी लग रहा है कि ऐश्वर्या ने सिंदूर डिवोर्स रूमर्स पर ब्रेक लगाने के लिए लगाया है.हालांकि, सच्चाई क्या है ये तो ऐश्वर्या ही बता सकती हैं. फिलहाल एक्ट्रेस ने अभी तक इस मुद्दे पर अपना कोई रिएक्शन नहीं दिया है.