सोशल मीडिया पर निक और प्रियंका की बहुत सारी तस्वीरे देखने को मिली हैं. ये उस वक्त की हैं जब ये कपल कान्स में साथ-साथ दिखाई दिया.
नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा इन दिनों कान्स फिल्म फेस्टिवल अटेंड कर रही हैं. कल ये अभिनेत्री अपने ग्लैमरस लुक में रेड कार्पेट पर उतरीं. अब पत्नी प्रियंका का साथ देने निक जोनास भी पहुंच गए हैं. आज इस कपल की तस्वीर सोशल मीडिया पर देखने को मिली है. सोशल मीडिया पर निक और प्रियंका की बहुत सारी तस्वीरे देखने को मिली हैं. ये उस वक्त की हैं जब ये कपल कान्स में साथ-साथ दिखाई दिया. प्रियंका इस दौरान ब्लू ड्रेस में थी तो वहीं निक ह्वाइट सूट में थे. प्रियंका ने भी अपनी इंस्टा स्टोरी में निक के साथ एक तस्वीर पोस्ट की. प्रियंका ने यहां लिखा- मेरी खुशियां तुमसे ही शुरु होती हैं. आपको बता दें कि प्रियंका ने कान्स में इस बार डेब्यू किया है. कल ये अभिनेत्री रॉबर्टो कैवेली के परिधान में रेड कार्पेट पर उतरीं. उन्होंने खूबसूरत विंटेज वेव्ज और सिल्वर चॉपर्ड ईयरिंग्स और अंगुठी से अपने लुक को पूरा किया. प्रियंका ने इंस्टाग्राम पर अपनी उसी दिन की और भी तस्वीर साझा की. ‘क्वांटिको’ की अभिनेत्री ने इस बार सऊदी डिजाइनर होनैडा का डिजाइन किया सफेद रंग का परिधान पहना था. देखिए प्रियंका की कुछ और भी तस्वीरें-