Cannes Film Festival: 72 वें कांस फिल्म फेस्टिवल में अभिनेत्री दीपिका पादुकोण अपनी मौजूदगी से सबका दिल जीत रही हैं. कल ये अभिनेत्री रेड कार्पेट पर नज़र आईं थीं. आज कान्स में दीपिका के चार अलग-अलग अवतार देखने को मिले और हर बार इस एक्ट्रेस ने अपने स्टाइल से इंप्रेस कर दिया.

आज दीपिका ने सोशल मीडिया पर अपना लुक शयेर किया. वो ब्लैक और नियॉन ड्रेस में बेहद स्टाइलिश लग रही थीं. इसके अलावा दीपिका का एक और लुक देखने को मिला जिसमें वो ब्लू ड्रेस में नज़र आईं. आपको बता दें कि दीपिका ने पिछले सा इस फेस्टिवल में डेब्यू किया था. ये कान्स के रेड कार्पेट पर उनका दूसरा साल है. ये अभिनेत्री यहां लोरियल पेरिस ब्रैंड को रिप्रेजेंट करने पहुंचीं हैं. कल दीपिका जब रेड कार्पेट पर क्रीम कलर और ब्लैक ड्रेस पहनकर उतरीं. उनकी हेयरस्टाईल और मेकअप ने सबका ध्यान अपनी ओर आर्कषित किया. यहां देखें तस्वीरें
अभिनेत्री ने पीटर डूंडास की डिजाइन की हुई ड्रेस पहन रखी थी, जो कि फ्रंट हाई-स्लीट के साथ बड़े बो टाई से दीपिका को अलग लुक दे रहा था. फिल्मों की बात करें तो दीपिका जल्द ही फिल्म छपाक में नज़र आने वाली हैं.  आज कान्स में दीपिका एक बार फिर रेड कार्पेट पर नज़र आएंगी. फैंस को उनके लुक का इंतजार है.